Holi 2024: होली कब है जानिए होली का दहन मुहूर्त पूजा विधि होली के दिन चंद्र ग्रहण का असर पड़ेगा या नहीं जाने अन्य सारी जानकारियां

होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जो की पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है अब तो भारत में ही नहीं कुछ अन्य देशों में भी होली का खुमार लोगों में छा रहा है वही मथुरा की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है मथुरा में होली को लेकर एक महीना पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती हैं मथुरा की होली भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी प्रसिद्ध है अगर आप होली की तिथि को लेकर कन्फ्यूज स्थिति में है तो यह खबर आपके लिए है आईए जानते हैं होली कब है और होलिका दहन का क्या मुहूर्त है

होली का पर्व समाज में उच्च नीच गरीब अमीरी का भेदभाव खत्म करता है और इस दिन एक दूसरे को रंग लगाकर गिले शिकवे भुला दिए जाते हैं और गले मिलते हैं होली का पर्व 2 दिन मनाया जाता है पहले दिन होलिका दहन किया जाता है दूसरे दिन परिवार और प्रिय जनों को अभीर गुलाल लगाया जाता है होली के मौके पर घर-घर नए-नए पकवान बनाए जाते हैं और गुजिया खिलाकर मुंह मीठा किया जाता है इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है इसीलिए इस पर्व को धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है

होलिका दहन का इस समय से है मुहूर्त

होलिका दहन 24 मार्च को रात्रि 11:13 से मध्य रात्रि 12:32 तक रहेगा ऐसे में आपको केवल एक घंटा 20 मिनट की होली पूजा का ही समय मिलेगा होलिका दहन से पहले स्नान करके पूजा वाले स्थान पर उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं फिर गाय के गोबर से होली का और प्रहलाद की प्रतिमाएं बनाकर थाली में फुल मूंग नारियल अक्षत साबुत हल्दी बतासे कच्चा सुत फल और कलश में पानी भरकर रख ले इसके बाद होली का की पूजा करें और पूजा की सामग्री को अर्पित करें

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को 9:56 पर शुरू हो रही है और इसका समापन 25 मार्च को दोपहर 12:29 पर हो रहा है शास्त्रों में विधान है कि दोनों दिन अगर पूर्णिमा तिथि है तो प्रदोष काल में लगने वाली पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित कल में होलिका दहन किया जाता है इसीलिए इस बार होली का पर्व 24 मार्च को मनाया जाएगा और अगले दिन 25 मार्च को रंग उत्सव का पर्व मनाया जाएगा

24 मार्च को भद्रा भी लग रही है इसी दिन भद्रा का प्रारंभ सुबह 9:54 से हो रही है जो रात 11:13 तक रहेगी इसके बाद होलिका दहन किया जा सकता है

होली के दिन चंद्र ग्रहण का असर पड़ेगा या नहीं

को बता दें कि इस बार होली के दिन चंद्र ग्रहण भी 25 मार्च 2024 को लगने जा रहा है क्या इसका असर होली के त्योहार पर पड़ेगा या नहीं यह जानते हैं

हिंदू धर्म के अनुसार जब भी ग्रहण लगता है तो कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं ऐसे में होली का त्यौहार कैसे मनाया जाएगा यह सवाल बहुत से लोगों के मन में है वैदिक पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को सुबह 10 बचकर 23 मिनट से लेकर दोपहर 3:02 तक के लिए रहेगा हिंदू पंचांग के अनुसार माना जा रहा है कि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा साथ ही इस ग्रहण का सूतक काल भी भारत में नहीं मान्य होगा

इस लिहाज से होली पर चंद्र ग्रहण का बिल्कुल भी असर नहीं पड़ेगा ऐसे में होली का त्योहार बिना किसी परहेज के धूमधाम से मनाया जा सकता है क्या चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया उत्तर पूर्व एशिया यूरोप अफ्रीका सहित उत्तर और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा और इसका असर इन देशों में ही देखने को मिलेगा

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×