यूपी बिहार में भोजपुरी गाना के नाम पर अश्लील वीडियो अश्लील गाना खूब बज रहा है अब होली नजदीक आ गया है जिसके बाद अब यूट्यूब फेसबुक पर होली को लेकर तमाम ऐसे वीडियो अपलोड हो रहे हैं जो एकदम अश्लीलता की तरफ जा रहे हैं , जैसे कि इस वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से होली के नाम पर अश्लीलता किया गया है,
बात की जाए भोजपुरी गाने की तो भोजपुरी गाने भी होली के नाम पर ऐसे आते हैं कि आप अपने घर परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं चाहे वह भोजपुरी के सुपरस्टार का गाना हो या छोटा कलाकार हो होली के नाम पर ऐसे ऐसे गाना गाए जा रहे हैं जिसे देखने वाले भी शर्मा जाए होली एक प्यार का पर्व है जिसे रंगों से रिश्तो का इजहार किया जाता है लेकिन होली पर भी कुछ भोजपुरी गायक और वीडियो मेकर इसको ऐसे पेश कर रहे हैं कि देखने वालो को भी शर्म आती है होली,का पौराणिक मान्यता है की या खुशियों का पर्व है होली में लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं खाते हैं एक दूसरे को खुश करते हैं क्योंकि हिरण कश्यप की बहन आग में भस्म नहीं हो सकती जो राम भक्त पहलाद को मारना चाहती थी इसी वजह पहलाद को गोद में लेकर आग में बैठ गई लेकिन हिरण कश्यप की बहन होलिका जल गई और पहलाद बच गए जिसके बाद से होली मनाया जाता है, लेकिन इस खुशियों के पर्व में भी अश्लीलता इस तरह से दिखाया जरहा है कि देखने वाले शर्मा जाएं