ठंडियों के समय में गुलमर्ग पर्यटक की पहली पसंद होती है यही वजह है कि ठंडियों के सीजन में यहां पर पर्यटकों से गुलजार रहता है लेकिन इस बार गुलमर्ग में बर्फीली तूफान कहर बरसा रही हैं।
गुलमर्ग में अचानक बर्फीली तूफान और हिमखलन से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है जिस वजह से वहां पर रेस्क्यू राहत बचाव कार्य किया जा रहा है वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बर्फीली तूफान की वजह से गुलमर्ग में हाहाकार मचा हुआ है कई विदेशी पर्यटक बर्फीली तूफान की वजह से लापता हो गए हैं इसके बारे में एसडीम तंगमार्ग का कहना है कि चार विदेशी पर्यटक लापता हुए थे जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है दो लापता है।
गुलमर्ग में सब कुछ अच्छा चल रहा था देसी और विदेशी पर्यटक बर्फबारी का मजा ले रहे थे लेकिन अचानक आई बर्फीली तूफान ने आफत मचा दी भूखलन और तूफ़ान से प्रभाभित लोगो को बचाने में सेना के जवान रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं वहां फंसे विदेशी पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया है लेकिन खबर है कि दो विदेशी पर्यटक अभी भी लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।
गुलमर्ग घूमने गए पर्यटकों के लिए बर्फीली तूफान आफत बन गई है अचानक आई बर्फीली तूफान ने काफी समस्या खड़ा कर दी है इस बार मिली जानकारी के अनुसार बर्फीली तूफान में चार विदेशी पर्यटक लापता हो गए थे लेकिन सेना के जवान समय रहते राहत बचाव कार्य शुरू किया और दो को सुरक्षित बचा लिया है दो लापता बताए जा रहे हैं।