Home B news बी न्यूज़ Gorakhpur to Nepal: गोरखपुर से नेपाल जाना बिल्कुल आसान सस्ते में घूमें नेपाल, Bharat Nepal tour

Gorakhpur to Nepal: गोरखपुर से नेपाल जाना बिल्कुल आसान सस्ते में घूमें नेपाल, Bharat Nepal tour

0
Gorakhpur to Nepal: गोरखपुर से नेपाल जाना बिल्कुल आसान सस्ते में घूमें नेपाल, Bharat Nepal tour

उत्तर प्रदेश और बिहार से पड़ोसी देश नेपाल हर वर्ष लाखों भारतीय और नेपाल में घूमने जाते हैं वही बड़ी संख्या में गोरखपुर मंडल क्षेत्र के लोग कुशीनगर महाराजगंज देवरिया गोंडा बस्ती इन जनपद के लोगों नेपाल में घूमने जाते हैं क्योंकि नेपाल में घूमने के लिए बहुत कुछ है।

भारत के पड़ोसी देश नेपाल जहां भारतीय लोगों को नेपाल जाना बिल्कुल फ्री है ना वीजा का टेंशन है और ना ही पासपोर्ट की इसी वजह से भारत और नेपाल के बीच आने जाने वाले लोगों की संख्या बहुत होती है वही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से सटे महाराजगंज से होकर नेपाल जाने वाले लोगों की संख्या बहुत है सर्दियों के समय में नेपाल घूमने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ जाती है।

अगर आप भी नेपाल घूमना चाहते हैं तो आपको गोरखपुर से बस पकड़ कर महाराजगंज के सोनौली बॉर्डर जाना होगा जहां से आप भारतीय पहचान पत्र दिखाकर नेपाल में जा सकते हैं सोनौली से आपको नेपाल के काठमांडू तक का बस आसानी से मिल जाएगा जिनका भाड़ा बहुत ज्यादा नहीं होता है 500 से 1000 के बीच भाड़ा लगेगा काठमांडू में पहुंचकर आसानी से कोई सस्ता होटल ले सकते हैं जहां रह कर आप नेपाल की खूबसूरती को आप देख सकते हैं नेपाल की राजधानी काठमांडू पर्वतों से चारों तरफ से घिरा है जो देखने में खूबसूरत लगता है।

ऐसा देखने से प्रतीत होता है कि मानव प्रकृति काठमांडू को अलग से सजाया है काठमांडू में हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के लिए पशुपति नाथ शिव मंदिर, जैन मंदिर, बुद्ध मंदिर, नेपाल के राजा के महल, चंद्रगृह पर्वत, सहित कई पर्यटक स्थल है जहां आप आराम से घूम सकते हैं।

वही काठमांडू से आप पोखरा के लिए बस पकड़े जहां प्राकृतिक का खूब सुंदर नमूना है पोखरा झील सर्दियों के समय स्वर्ग जैसा देखने में लगता है चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा झील का नजारा देख मोहित हो जाएंगे आप।

वहीं नेपाल में जनकपुर में सीता माता की मंदिर आपको देखने को मिल जाएगा सर्दियों के समय में नेपाल घूमना अपने आप में अनोखा है क्योंकि सर्दियों में नेपाल बहुत खूबसूरत लगता है ।

नेपाल घूमने में कितना खर्च लगेगा

अगर आप गोरखपुर से नेपाल घूमने जा रहे हैं आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि गोरखपुर से नेपाल काठमांडू पोखरा तक आप घूम सकते हैं ज्यादातर आपको 5 से 8 हजार खर्च करने पड़ेंगे लेकिन नेपाल की खूबसूरती की आगे इतना पैसे बहुत कम है खास बात यह है कि भारत से नेपाल की करेंसी की वैल्यू काफी कम है जिस वजह से भारतीय रुपया नेपाल में बढ़ जाता है लेकिन नेपाल में महंगाई अधिक होने की वजह से आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

वहीं नेपाल के लोग भारत के टूरिज्म से काफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं क्योंकि भारत के लोग नेपाल घूमने ज्यादा जाते हैं जिन्हें विदेश घूमना होता है वह नेपाल घूम के चले आते हैं जहां कम खर्च लगता है ना वीजा पर खर्च करना पड़ता है और ना ही हवाई टिकट लेना पड़ता है बाई रोड ही लोग अपने गाड़ियों से चले जाते हैं जहां बॉर्डर पर अपनी गाड़ी के लिए परमिशन लेना होता है।

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×