अक्सर आपने देखा होगा जब त्यौहार या शादियों का सीजन आता है तो मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ग्रामीण छोटे-छोटे शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होती है इसी प्रकार अब भारत में स्पेशल प्लेन भी चलेंगे जिसकी शुरुआत गोरखपुर से हो रही है ।
आपको बता दें कि इंडिगो के द्वारा गोरखपुर से हैदराबाद के बीच में स्पेशल फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है जिसके द्वारा 9 मई को फ्लाइट जाएगी यह फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 1:50 से उड़ेगी और 2 घंटे बाद 3:50 पर हैदराबाद पहुंचेगी इस स्पेशल फ्लाइट के चलाए जाने से जहां यात्रियों को सहूलियत होगी वही आगे की यात्रियों की डिमांड के अनुसार और शहरों के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाई जा सकती हैं। जिसे भारत के अन्य जगह से यात्रियों को जाने में काफी सुविधा होगी अगर इस तरह से स्पेशल प्लेन चलाया जाएगा तो लोगों को यात्रा में काफी सुहूलियत होगी क्योंकि जहां यात्रियों की मांग होगी वहां से स्पेशल प्लेन चलाए जाएंगे जिससे यात्रियों का समय बचेगा और आने-जाने में उन्हें आसानी होगी।
गोरखपुर एयरपोर्ट से आकाश एयर की फ्लाइट दिल्ली बेंगलुरु के लिए 29 मई से उड़ान शुरू करने वाली है जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है वहीं मुंबई और हैदराबाद की उड़ान की तैयारी में भी आकाश एयर लगा हुआ है गोरखपुर से दिल्ली मुंबई जाने के लिए आकाश ने अपना बुकिंग शुरू कर दिया है जिसे लोगों को मुंबई और दिल्ली जाने में सुविधा होगी और कम समय में दिल्ली मुंबई जा सकेंगे जिसको लेकर यात्रियों में भी काफी खुशी है वही आकाश एयर ने जो समय जारी किया है उसके अनुसार गोरखपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट 2:25 पर दोपहर से उड़ेगी ओर बेंगलुरु के लिए 7:20 से फ्लाइट गोरखपुर से उड़ेगी और बेंगलुरु रात 9:55 पर पहुंचेगी इन दो शहरों में फ्लाइट सेवा शुरू होने से गोरखपुर जनपद के आसपास जिला देवरिया कुशीनगर महाराजगंज गोपालगंज सिवान आदि यात्रियों को यात्रा में काफी सुहुलियत मिलेगी।