WhatsApp Channel Link

Gorakhpur News: 1046 करोड़ के लागत से गोरखपुर में बनेगा नया फोरलेन सड़क

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गोरखपुर क्षेत्र का लगातार विकास कार्य किया जा रहा है अब गोरखपुर में एक नई फोर लाइन सड़क बनाई जाएगी जिसको लेकर भूमि अधिकार ग्रहण किया जाएगा शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है जिसमें 1046 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शहर गोरखपुर को एक नया फोर लेन मिलने वाला है जिसको लेकर शासन से अनुमति मिल गई है अब भूमि अधिग्रहण किए जाएंगे जिसको लेकर तैयारी की जा रही है सड़क बन जाने से गोरखपुर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगी क्योंकि गोरखपुर शहर में जिस तरह से अतिक्रमण मुक्त कर सड़क की चौड़ीकरण किया जा रहा है सड़क को नई रूप रेखा दी जा रही है जिससे गोरखपुर शहर खूबसूरत शहर देखे गा, गोरखपुर का विकास होरा है, गोरखपुर में रोजगार के उद्देश्य से कई बड़ी कंपनियां सरकार के प्रयास से अपनी उद्योग लगाने के लिए पहुंच चुकी हैं गोरखपुर रामगढ़ ताल के पास पर्यटकों को लुभाने के लिए कई नए प्रयोग किया जा रहे हैं अब गोरखपुर को एक नया फोर लेन सड़क मिलने वाला है।

आपको बता दें कि असुरन पिपराइच तक फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी शासन से मिल गई है अब लोक निर्माण विभाग टेंडर जारी कर दिया है इसके बाद फोर लेन सड़क बनने की वजह से कई लोगों को अपना घर खेत खाली करना पड़ेगा विभागीय टीम भूमि अधिग्रहण करने के लिए निशान लगाना शुरू कर चुकी है ।

गोरखपुर के असुरन से पिपराइच तक फोरलेन सड़क की भूमि अधिग्रहण कुछ दिन में चालू हो जाएगा लेकिन इसकी चौड़ाई की बात करें तो 28.5 मीटर होगी इस सड़क की चौड़ाई सेंटर से 14.25 मीटर रहेगी इस सड़क की फोर लेन हो जाने के बाद पिपराइच रोड पर आगमन काफी आसान हो जाएगा, वर्तमान में असुरन चौराहा से पादरी बाजार और उसके आगे जंगल धूसड़ से पतरा और पिपराइच तक हर समय जाम की स्थिति रहती है, इस नई फोर लेन सड़क की बन जाने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।

गोरखपुर में बनेगी 19.48 किलोमीटर फोर लेन सड़क

असुरन से पिपराइच की दूरी की बात करें तो इसकी दूरी 19.48 किलोमीटर की दूरी है 19 किलोमीटर सड़क को लेकर 1046 करोड रुपए सड़क निर्माण में खर्च किए जाएंगे इसमें 585 करोड़ जमीन अधिग्रहण में बाकी पुल पुलिया सड़क निर्माण और पेड़ व पोल हटाने के लिए खर्च होंगे।

फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान कई लोगों का घर दुकान मकान भी आ सकते हैं जिसको लेकर तैयारी की जा रही है जिनके जमीन घर मकान आएंगे उनको मुआवजा दिया जाएगा वहीं कुछ लोग काफी चिंतित हैं की जमीन इस फोरलेन सड़क निर्माण में ना आ जाए, लेकिन यह सड़क बनने की वजह से चार चौराहों का भीड़ खत्म हो जाएगी और आने-जाने में लोगों को सुविधा होगी।

AD4A