Gorakhpur News: सीएम योगी का शहर बनेगा आकर्षण का केंद्र अदानी ग्रुप लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री युवाओं को मिलेगा रोजगार

तेजी से बदल रहा गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर अब इंडस्ट्रीज एरिया से होगी गोरखपुर की पहचान क्योंकि अडानी ग्रुप गोरखपुर इंडस्ट्रीज एरिया में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को विकसित कर रहे हैं मुख्यमंत्री के द्वारा यह प्रयास है कि गोरखपुर में पर्यटक अधिक संख्या में आए और यहां के युवाओं को रोजगार मिले जिनको ध्यान में रखते हुए गोरखपुर धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र गजपुर और नारायणपुर खुर्द गांव के बीच में सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए अडानी ग्रुप के चार प्रतिनिधियों ने जमीन देखी और जमीन को फाइनल कर दी है जमीन की आवंटन के लिए गीडा सीईओ के साथ बैठक किया गया उम्मीद यह लगाया जा रहा है कि जल्दी कंपनी को यह जमीन आवंटित कर दिया जाएगा इसके बाद फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी, गोरखपुर के युवाओं को अपनी ही जनपद में रोजगार मिलेगा जमीन की कीमत की बात की जाए तो 60 करोड़ की जमीन बताई जा रही है।

अडानी ग्रुप गोरखपुर में कंपनी लगाने के लिए करेगी 500 करोड़ का खर्च

सीएम और गोरखपुर के अधिकारियों के प्रयास से अडानी ग्रुप गोरखपुर में 500 करोड रुपए खर्च कर लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री गोरखपुर में नया औद्योगिक क्षेत्र बसाया जा रहा है, गीडा प्रशासन लंबे समय से यह प्रयास कर रहा था कि यहां पर कोई बड़ी कंपनी अपना यूनिट लगाएगी जिससे अन्य कंपनी भी आकर अपना निवेश करें जिस वजह से गीड़ा प्रशासन लंबे समय से अडानी ग्रुप के संपर्क में था नवंबर में गिड़ा स्थापना दिवस दिवस कार्यक्रम में कंपनी ने अपनी फैक्ट्री लगाने में रुचि दिखाई थी।

श्री सीमेंट कंपनी भी लगाना चाहती है गोरखपुर में अपना फैक्ट्री

गोरखपुर में अडानी ग्रुप के बाद श्री सीमेंट ने भी धुरियापार में अपनी सीमेंट फैक्ट्री लगाने की इच्छा जताई है एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री सीमेंट कंपनी ने 50 एकड़ जमीन की मांग की है बताया जा रहा है कि श्री सीमेंट कंपनी लगभग 300 करोड रुपए का निवेश करेगी लेकिन अभी तक श्री सीमेंट कंपनी के तरफ से गीडा प्रशासन को प्रोपोजल नहीं मिला है इसके साथ ही कई कंपनियां जमीन देखने आ चुकी हैं।

गोरखपुर में अगर इन सभी कंपनियों का फैक्ट्री बन जाता है तो गोरखपुर के आसपास के जनपद देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, बलिया, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, तक के लोगों को आसानी से रोजगार मिलेगा जिसे गोरखपुर क्षेत्र का विकास होगा।

AD4A