Gorakhpur News: गोरखपुर में 838 करोड रुपए के लागत से बनेगा एक और फोरलेन सड़क।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सरकार के द्वारा गोरखपुर में विकास की गंगा बहा रहे हैं । गोरखपुर को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है 838 करोड रुपए से बनेगा फोरलेन सड़क जिस पर लगभग 50000 लोगों को होगा फायदा, सड़क 28 मीटर चौड़ा बनेगा।

गोरखपुर से जुड नेवाले वाली कई सड़क और आसपास की जनपदों को केंद्र सरकार के द्वारा कई केंद्रीय सड़क बनाई जा रहे हैं वहीं गोरखपुर में जाने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी आपको बता दें कि मनीराम, बालापार, टिकरिया, गंगा बाजार, महाराजगंज तक की सड़क पर वहां आसानी से आ जा सकेंगे गोरखपुर से महाराजगंज को जोड़ने वाली सड़क बनेगा फोरलेन।

शासन की तरफ से वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है इस सड़क के निर्माण के लिए 2023 और 2024 की पहली किस्त के तौर पर 293 करोड रुपए का किस्त जारी किया जा चुका है जिसकी सड़क की लंबाई 16.175 किमी है इस सड़क के बन जाने से 50000 से ज्यादा लोगों का सफर आसान हो जाएगा और गोरखपुर महाराजगंज के बीच में आना-जाना आसान हो जाएगा और समय भी बचेगा।

इसे 16 किलोमीटर 4 लेन सड़क की लागत की बात करें तो इसमें 838 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे जिससे 50000 से ज्यादा लोगों को लाभ होगा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव की तिथि तय होने से पहले ही इसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा करने की तैयारी चल रही है।

सड़क फोर लेन हो जाने के बाद गोरखपुर के आसपास के करीब दर्जनों इलाके के लोगों को काफी लाभ होगा जैसे महाराजगंज जनपद के गंगा बाजार, मुजरी, पनियरा बैंदा,खुटहा और पकड़ी के लोगों को काफी सुविधा होगी यह गोरखपुर और महाराजगंज आने जाने के लिए मुख्य मार्ग होगा।

गोरखपुर आने जाने के लिए महाराजगंज के व्यापारी आम जनता इसी रोड का प्रयोग करते हैं लेकिन यह सड़क सिंगल सड़क है जिस वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस सड़क के फोरलेन बनने के बाद इसकी चौड़ाई सेन्टर से 14 मीटर एक तरफ 14 मीटर एक तरफ होगी।

भूमि अधिग्रहण में खर्च होंगे 352 करोड रुपए।

सड़क निर्माण में आने वाले घर भूमि खेत दुकान अधिग्रहण के लिए 352 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे रिपोर्ट के मुताबिक 14.83 हेक्टेयर भूमि की अधिग्रहण होना है। इस फोर लेन सड़क के बन जाने से 120 गांव से ज्यादा लोगों को काफी लाभ होगा लगभग 40000 के आबादी इस सड़क की लाभ लेगी ।

AD4A