Google ने बनाया दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट AI, टूल ChatGPT इसके आगे फेल

Google ने दुनिया का सबसे बेहतर AI टुल बना दिया है जो इंसान की तरह सोच सकता है समझ सकता है और इंसान की मदद भी कर सकता है जानिए क्या है इसकी विशेषताएं।

गूगल के द्वारा बनाया गया इंटेलिजेंट AI का नाम गूगल ने Gemini रखा है गूगल कंपनी का यह दावा है कि यह दूसरे कंपनी के AI Chatabot की तुलना में कई गुना बेहतर है इसका सीधा मुकाबला अब तक का सबसे बेहतरीन AI टुल ChatGPT से होगा गूगल के द्वारा बनाया गया AI Gemini पहले से मौजूद ओपिनियन AI मुकाबला है कंपनी का दावा है कि टैक्स इमेज कोड और वीडियो को जल्द प्रक्रिया कर पाएगा ज्यादा सटीक रिजल्ट और तेज रिजल्ट देगा।

दुनिया में बहुत सारे कंपनी के द्वारा AI टूल बनाया गया है जिसमें अब तक का सबसे बेहतर टूल साबित हुआ है AI ChatGPT इसे ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं google के Gemini का सीधा टक्कर अब पहले से मौजूद AI इंटेलिजेंट OpneAI ChatGPT से होने वाला है वही गूगल कंपनी का यह दावा है कि यह पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस AI सिस्टम है जिसे लॉन्च किया गया है।

दुनिया में पहले से बहुत ज्यादा लोग इंटरनेट का यूज़ करने लगे हैं जिस वजह से इंटरनेट पर मौजूद कंपनियां लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नई नई तकनीक अपना अपना रही हैं अब समय बदल गया है AI इंटेलिजेंट से अधिकतर कार्य कराए जा रहे हैं चाहे वीडियो एडिटिंग हो या सॉफ्टवेयर डेवलपिंग या कुछ कठिन सवाल पूछना है लोग अब AI इंटेलिजेंट की मदद ले रहे हैं पहले से मौजूद मेटा का AI Liama2 और ChatGPT को टक्कर देना चाहता है गूगल का Gemini AI इसमें एडवांस सर्वर रियल टाइम मल्टी टास्किंग कर सकेंगे खास बात यह है कि इसमें एक समय में अलग-अलग कार्य कर सकते हैं जैसे की इमेज टैक्स वीडियो सभी एक साथ इस में कार्य कर सकते हैं।

Google का Gemini कोडिंग और प्लगइन को बेहतर तरीके से समझने की काबिलियत रखता है गूगल इस ग्राहकों को 3 फेज में उपलब्ध करने का फैसला लिया है यह AI इंटेलिजेंट यूजर के जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराएगी पहले अल्ट्रा होगा जो हई कंपलेक्स टास्क को कंप्लीट कर सकेगा इसके अलावा यूजर्स को NANO से शुरुआत में यह अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा गूगल के द्वारा बताया गया है कि यह 170 देश से अधिक देश में एक साथ यूज किया जा सकेगा यह आने वाले समय में दुनिया के दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध हो जाएगा।

Google Gemini को लेकर दुनिया भर के यूजर काफी उत्साहित है क्योंकि अभी तक दुनिया भर में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर अपना प्रोडक्ट और लोकप्रिय किया है तो वह है गूगल सर्च इंजन गूगल ड्राइव गूगल मैप जैसे तमाम प्रोडक्ट गूगल अपना इंटरनेट पर प्रदान किया है

AD4A