spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

खुशखबरी भटनी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी यह विशेष ट्रेन मुंबई गुजरात जाना हुआ आसान

Bhatni railway station: भटनी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि गुजरात और मुंबई जाने वाले यात्रियों को अब नहीं जाना पड़ेगा देवरिया रेलवे स्टेशन भटनी जंक्शन पर ही मिलेगी विशेष गाड़ी जिसे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा सुखमय होगा, हमसफर भटनी रेलवे स्टेशन पर अब रुकेगी।

देवरिया जनपद के भटनी जंक्शन से सैकड़ो गांव के लोग यात्रा करते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने भटनी रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्री से मिलकर प्रस्ताव किया था ,क्योंकि भटनी क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती थी जिस समस्या को ध्यान में रखते हुए सांसद ने रेल मंत्री से ट्रेन ठहराव के लिए अपील किया था। भटनी रेलवे स्टेशन से बैकुंठपुर, अहिरौली, सिसई, छठीयाव, माधोपुर, शुक्लपिपरा, फतेपुर,बनकटा, घटी, बनकटा तिवारी, समेत सैकड़ो ग्राम पंचायत के लोग भटनी रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं।

इन सभी यात्रियों को अब भटनी रेलवे स्टेशन पर ही गोरखपुर हमसफर प्रत्येक मंगलवार शाम 3:48 को बांद्रा टर्मिनस से भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी जो 2 मिनट तक रुकेगी जिसका नंबर है 19091| यह गोरखपुर से चलकर भटनी रेलवे स्टेशन पर रात 10:50 पर प्रत्येक बुधवार पहुंचेगी जिसका नंबर होगा 19092 फिर भटनी रेलवे स्टेशन से 10:54 पर बांद्रा टर्मिनल के लिए रवाना होगी।

इस ट्रेन के ठहराव से देवरिया जनपद के यात्रियों के साथ-साथ बिहार के यात्रियों को भी लाभ होगी क्योंकि बिहार के भी ज्यादातर यात्री भटनी रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं विजयपुर, भोरे, पगारा, मुसहरी बाजार,पुरैना,जजवलिया,मठिया,बेलवा, आमवा, सहित कई गांव के लोग भटनी रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं जिनके लिए यह खुशखबरी है।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×