खुशखबरी सहारा चितफंड का पैसा हो रहा वापस 62 लोगों को मिला जानिए क्या है तरीका

सहारा चित फंड में पैसा जमा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी 62 लोगों का पैसा हुआ वापस लाखों लोगों का जगी उम्मीद।

सहारा चीतफंड में करोड़ों रुपए गरीब आम जनता का पैसा फंसा हुआ है जिसके बाद लोग सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका पैसा वापस नहीं हो रहा है लेकिन ग्वालियर से इस संबंध में अच्छी खबर आई है जिसके बाद लोगों को एक बार फिर उम्मीद जाग चुकी है कि सहारा के फंड में फंसे पैसे वापस मिल जाएंगे क्योंकि जिस तरह से सहारा में लोग अपनी कमाई का पैसा जमा किए और कंपनी पैसा वापस नहीं कर रही है लेकिन ग्वालियर में उपभोक्ता फोरम के प्रयास से 62 लोगों का 29 लाख रुपए का मुआवजा मिला है।

सहारा चिटफण्ड में लाखों लोगों ने अपनी जीवन भर की कमाई जमा कर दी जिस के बाद उनके साथ धोखाधड़ी हो गया उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है, वह कोर्ट कचहरी सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है, जिस वजह से थक हार कर लोग अपने घर पर बैठकर रोजगार के तलाश में है, लेकिन ग्वालियर कि उपभोक्ता फोरम ने एक बार फिर उम्मीद जगा दी है कि सहारा चितफंड में जिनका पैसा है वह मिलने की उम्मीद जग गई है।

आपको बता दें कि सहारा चितफंड में देश भर के लोगों ने अपना पैसा जमा किया ग्वालियर जिले के भी कुछ लोग अपना पैसा जमा किया जिसके बाद पैसा ना मिलने से परेशान लोगों ने उपभोक्ता फोरम में पहुंचे जिसके बाद 62 लोगों को उनकी पूंजी की 30% राशि दिलाने के आदेश के साथ लगभग 29 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जारी करवाया दिया गया है जो टोटल रकम 42 लाख रुपए के आसपास है अभी लोगों को 13 लाख रुपए और दिए जाएंगे उपभोक्ता हेमंत शर्मा और सत्य शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की पोर्टल सुविधा के बाद पहली बार इस मामले में इतना बड़ा भुगतान हो रहा है।

62 उपभोक्ताओं को 29 लाख रुपए प्राप्त हो गए हैं जिससे सहारा चितफंड में पैसा जमा करने वाले लाखों लोगों को उम्मीद जाग चुकी है कि उनके पैसे शायद वापस हो सकते हैं क्योंकि सहारा में ज्यादातर गरीब तबके के लोग पैसे जमा किए थे, सरकार के दबाव के बाद सहारा के संपत्तियों को बेचकर सरकार निवेशकों का पैसा वापस कर रही है।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×