WhatsApp Channel Link

FRAUD:महज एक ईमेल भेज गवा दिए 1करोड़ 19 लाख 37 हजार इतना बड़ा फ्रॉड नहीं देखे होंगे कहीं आपके साथ भी ना हो हो जाए सतर्क

पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों ने महज एक ईमेल भेजकर एक करोड़ 19 लाख सैतिश हजार का फ्रॉड कर दिया यह खबर सुनने में एकदम फिल्मी जैसा लग रहा है लेकिन यह हकीकत है आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं उन्होंने इतनी बड़ा फ्रॉड कैसे किया

महज एक ईमेल भेजकर एक करोड़ 19 लाख 37 हजार का फ्रॉड कर दिया कोलकाता से गिरफ्तार अतिकुर होम लोन और बीमा का काम करता है तो प्रवेश बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता है वही मुख्तार कपड़े का होलसेल व्यापारी है लेकिन इनके लालच ने साइबर फ्रॉड बना दिया

आखिर इतना बड़ा फ्रॉड कैसे किया

11 मार्च को एक कंपनी के अकाउंट पर शाम को 4 बजे ईमेल वोडाफोन कंपनी की तरफ से आता है यह फर्जी मेल था इस ईमेल में लिखा था कि आपका सिम कार्ड रिप्लेस करना पड़ेगा इसके बाद 13 मार्च 2023 जब कंपनी के ट्रेलर ने कंपनी का बैंक अकाउंट चेक किया तो 11 और 12 मार्च को रात के 10 बजे अनजान ईमेल धारक ने कंपनी के अकाउंट की ईमेल आईडी पर सिम कार्ड बदलने के लिए रिक्वेस्ट भेज कर सिम कार्ड स्वाइपिंग कर कंपनी के अकाउंट से एक करोड़ 19 लाख 37 हज़ार ट्रांसफर कर लिए थे

वहीं अहमदाबाद पुलिस ने अकाउंट की कंफर्मेशन पर काम किया जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे जांच के दौरान अतिकुर रहमान खान परवेज अहमद राऊफ और मुख्तार अली मेमोरेज अली के नाम सामने आए तीनों को 28 अप्रैल को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट से उनकी रिमांड लेकर उनसे पूछताछ शुरू की गई इस पूछताछ में पता चला कि तीनों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किया है पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन्होंने और कितने लोगों को चूना लगाया है

AD4A