उत्तर प्रदेश में शादियों का सीजन चल रहा है जिस वजह से मुंबई के तरफ आने और जाने वाली ट्रेन यात्रियों को बैठने तक का जगह नहीं मिल रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने चार समर स्पेशल ट्रेन चलाने की ऐलान की है।
सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि गर्मियों की छुट्टी पर घर घूमने का प्लान बनाने वाले लोगों के लिए यह राहत दी गई है क्योंकि उत्तर भारत के तरफ जाने वाले सभी ट्रेन यात्रियों से फूल है और कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, जिसको देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने कंफर्म टिकट का इंतजाम किया है, x.com सेंट्रल रेलवे के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि गोरखपुर के लिए चार हुआ वातानुकूलित ट्रेन चलाई जाएगी यह ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई और गोरखपुर के बीच में चलाई जाएंगे जिसका टाइम टेबल इस प्रकार है।
मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी 4 वातानुकूलित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं।
— Central Railway (@Central_Railway) April 26, 2024
विशेष ट्रेनों के विस्तृत ठहराव समय के लिए कृपया वेबसाइट https://t.co/rtGcEtYQzs पर जाएँ या निकटतम कॉम्प्युटराईज्ड आरक्षण केंद्र पर जाएँ।#CentralRailway… pic.twitter.com/nmSory7XAJ
इस ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ में आप www.inquiry.indiarail.gov.in जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं समर स्पेशल ट्रेन 01109 जो सीएसएमटी मुंबई से 23:50 पर रविवार 28 अप्रैल और 2 में गुरुवार गोरखपुर के लिए चलेंगी, जो ट्रेन तीसरी दिन 8:20 पर गोरखपुर पहुंचेगी। मुम्बई से 30 अप्रैल मंगलवार और 4 में शनिवार के दिन दो ट्रेन गोरखपुर के लिए चलेंगे जो 23:15 पर गोरखपुर पहुंचेगी पहुंचेगी।
समर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी जिसमें 15 वातानुकुलित और lll टियर इकोनॉमी और 2 जनरेटर कार 17 एलएचबी कोच होंगे। जिससे गोरखपुर के तरफ आने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगी और ट्रेन में धक्का मुखी नहीं खानी पड़ेगी।