गोरखपुर में यहां बन रहा है 98 करोड़ के लागत से फोरलेन ओवरब्रिज जाम से मिलेगी मुक्ति

गोरखपुर में एक फोरलेन ओवरब्रिज के लिए कार्य शुरू हो गया है जिसके बन जाने के बाद गोरखपुर जनपद के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और यात्रा में कम समय लगेगा ओवरब्रिज निर्माण में खर्च होंगे 98 करोड़ रुपए।

गोरखपुर शहर को एक तरफ अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है तो दूसरी तरफ सड़क को चौड़ा किया जा रहा है जिसे भविष्य में अधिक लोड पड़ने पर भी सड़क जाम ना हो जिसको ध्यान में रखते हुए गोरखपुर के सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है वहीं अब 98 करोड रुपए के लागत से बनने वाली एक ओवरब्रिज पर काम शुरू हो गया है जिसके लिए 24 करोड रुपए जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिज की लंबाई 650 मीटर है चौड़ाई 16.80 मीटर है ब्रिज को 18 महीने में बना कर तैयार करना है जिस पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि अब गोरखपुर शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है शहर के आसपास कि गांव भी शहर में विलय होते जा रहे हैं, गोरखपुर में जमीन का भाव असमान छू रहा है जिसको देखते हुए सड़क का भी विस्तार किया जा रहा है भविष्य में शहर में गाड़ियों का आवा जाई ज्यादा हो जाएगी सड़क चौड़ी रहेगी तो जाम नहीं लगेगा, जिसके तहत पादरी बाजार में ओवरब्रिज बन रहा है।

इस ओवर ब्रिज के बन जाने की वजह से जहां गोरखपुर में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और मेडिकल कॉलेज की तरफ जाने वाले लोगों को जाम के झाम में नहीं फंसना पड़ेगा, इस ओवर ब्रिज के बन जाने से पादरी बाजार, मोहनपुर, जंगल, शालिग्राम, जंगल हकीम, सहित अन्य कई मोहल्ले के लोगों को मेहंदीपुर बरगदवा से होते हुए जेल बाईपास से उतरकर सोनौली हाईवे पर आराम से पहुंच जाएंगे, इस ओवर ब्रिज के बन जाने से गोरखपुर के लोगों को काफी लाभ होने वाला है यही वजह है कि गोरखपुर की व्यवसाय, नागरिक, सरकार के कार्यों से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

AD4A