तुर्की सहित कुछ देशों में आया महाप्रलय लगा आपातकाल Flood emergency imposed in some countries including Turkey

तुर्की में सोमवार को एक तकरीब भूकंप का झटके महसूस किए गए हैं इसके बाद तुर्की के जो सरकार है उन्होंने तत्काल में आपातकाल लगाने की घोषणा की है तुर्की के स्वान दाताओं ने बताया कि भूकंप प्रभावित इलाकों में इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है तुर्की में तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी भी आशंका जताया जा रहा है कि कई लोग मलबे में दबे होंगे भूकंप का पहला झटका सीमा के करीब महसूस किया गया इसके मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई
अभी तक कितने लोग जख्मी हैं इसका कोई अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता सरकार की तरफ से कहना है कि अभी सही आंकड़ा हमारे पास नहीं पहुंचा है अभी काफी लोगों की जान जाने की आशंका है

पीएम मोदी ने जताया दुख PM Modi expressed grief

तुर्की के आए इस आपदा पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है और साथ ही उन्होंने कहा है कि तुर्की में आए भूकंप के कारण हुए जानमाल की क्षति से दुःख हुआ शोक संतप्त परिवार को सांत्वना घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और हर संकट में उबरने में हर संभव मदद करने को तैयार है

भारत ने की मदद का ऐलान India announced help

एनडीआरएफ की 2 टीमें तुर्की भेजेगा भारत पीएम मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई बैठक में तय हुआ कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरफ और मेडिकल टीम तुर्की भेजे जाएंगे इसके साथ रहात सामग्री भी जल्द से जल्द तुर्की के लिए रवाना की जाएगी एनडीआरएफ की दो टीमों में 100 जवान होंगे इनमें डाग स्क्वायड भी शामिल है इसके अलावा टीम जरूरी उपकरण भी अपने साथ ले जाएंगे मेडिकल टीम में डॉक्टर का स्टाफ और जरूरी दवाएं भी साथ ले जाएंगे

विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट करके कहे यह बाते एस जयशंकर ने भूकंप में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने ट्वीट करके कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान से बहुत व्यथित हूं इस कठिन समय में अपनी संवेदना और समर्थन से तुर्की के विदेश मंत्री को अवगत कराया

पीएमओ ने कहा कि आवश्यकता दवाओं के साथ प्रशिक्षित डाक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमों को भी तैयार किया जा रहा है राहत सामग्री तुर्की गणराज्य की सरकार और आगरा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास कार्यालय के संबंधों में भेजी जाएगी बैठक में कैबिनेट सचिव गृह मंत्रालय एनडीए भारत रक्षा मंत्रालय विदेश मंत्रालय नागरिक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सदी के सबसे ताकतवर भूकंप ने तुर्की सीरिया में 1200 सौ से ज्यादा लोगों के ले ली है जान अभी कितनी लोग और फंसे हुए हैं इसका भी कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं आया है सामने

AD4A