deoria देवरिया के किसान पपीता की खेती कर किया करोड़ों का कारोबार

Farmers of Deoria did crores of business by cultivating papaya

भारत के युवा इस समय बेरोजगारी से जूझ रहे हैं रोजगार के लिए ज्यादातर युवा भारत छोड़ अन्य देशों में पलायन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने कर्म भूमि देवरिया अपनी जिला में ही मेहनत का अच्छी इनकम कर रहे हैं किसी व्यक्ति का गुलाम भी नहीं बन रहे हैं मैं बात करने वाला हूं देवरिया जनपद के तरकुलवा में रहने वाले एक एसे व्यक्ति कि जिनके द्वारा पपीता की खेती कर लाखों रुपए का इनकम करते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि पपीता की खेती कर कैसे अच्छा इनकम करें नीचे आपको सब कुछ विस्तार से जानकारी मिलेगी ।

पपीता का खेती कैसे करें । how to cultivate papaya

पूर्वांचल के किसानों के लिए पपीता की खेती एक वरदान साबित हो रही है पपीता की खेती करने से पहले कुछ सावधानी भी जरूरी है नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे सबसे पहले आप उन खेतों का चुनाव करें जहां पर उपजाऊ मिट्टी हो या आप ऑर्गेनिक खाद जैसे की भैंस गाय भेड़ बकरी या मुर्गा मुर्गी का जो मल होता है वह खेत में डालें अष्टपद भाषा में कहें तो भैंस का गोबर जिससे खेत में काफी उपजाऊ मिट्टी हो जाती है और केमिकल वाले से अच्छे पैदा होता है और आप उन खेतों का चयन करें जहां बरसात के समय भी पानी नहीं लगता है अगर आपके पपीते के खेत में पानी लगेगा तो पपीता का पौधा सूख जाएगा और आपका काफी नुकसान होगा तो आप ऊंचे अस्थान पपीता की खेती करें पपीता का बीज आप अच्छे दुकान से ले जो विश्वासपात्र हो अच्छा बीज देता हो पहले आप बीज को गोबर और मिट्टी को आपस में मिक्स कर अच्छे से ऑर्गेनिक खाद बना ले और बीज को पहले उसमें उसमें डालें जब बीच में से तीन से चार पत्ते निकल जाए तो फिर उसे अपने खेत में रोपाई करें खेत को भी अच्छी तरह से बना ले जहां जहां आपको पपीता का पौधा लगाना है वहां पर अच्छी तरह से खाद डालें कंकड़ और खरपतवार को हटा ले पपीते के पौधे का अच्छे से ध्यान रखें अगर आप पहली बार पपीता की खेती कर रहे हैं तो अन्य किसान से इसकी विस्तार में जानकारी लेने की आपका नुकसान ना हो ।

पपीते की फसल की कैसे करें देखरेख । How to take care of papaya crop

पपीता जल्द तैयार होने वाला एक फल है जिसकी देखरेख बहुत जरूरी है पपीते की फसल को 200 ग्राम नाइट्रोजन 250 ग्राम फास्फोरस एवं 500 ग्राम पोटाश प्रति पौधे की जरूरत होती है इसके अतिरिक्त प्रतिवर्ष पौधे में 20 से 25 किलोग्राम गोबर की सड़ी हुई खाद की जरूरत पड़ती है गोबर के खाद में कम से कम 1 से 2 किलो निब का खाल जरूरी है ।

एक पपीते के पेड़ से कितना इनकम होता है । How much income is earned from a papaya tree

बात की जाए पपीते की खेती से कमाई की तो इसमें अच्छा खासा मुनाफा है एक पौधा में आपको कम से कम ₹500 का लागत लगता है कमाई की बात करें तो एक पौधे में 50 से 80 किलो के आसपास फल लगते हैं जिसे किसान कच्चा भी बेच सकता है और पपीता पकने के बाद भी बेच सकते हैं 1 किलो पपीता का कीमत मार्केट में 40 से ₹50 होता है अगर आप के पेड़ पर 50 किलो फल लगते हैं तो 40 के भाव से जोड़ें 50 किलो फल का तो ₹2000 आप कमा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप अपनी जिला के कृषि विभाग में जाकर विस्तार से जानकारी ले ।

ऊपर बताई गई जानकारी सभी वैज्ञानिक विधि नहीं है अगर आप पपीता की खेती करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से की विस्तार से जानकारी ले खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद

AD4A