Bijli Vibhag: होली पर बिजली विभाग ने यूपी के लोगों को दिया बड़ा तोहफा शहर से लेकर गांव तक नियम का पालन आदेश जारी

आपको बता दे की होली के पावन त्यौहार पर सभी प्रदेशवासियों को अनवरत बिजली मिलती रहे इसके लिए पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने एक ठोस कदम उठाया है शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे बिजली पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने के की व्यवस्था की गई है बिजली का जरूरत को देखते हुए प्रबंधन ने न केवल शहर ही बल्कि कस्बे व गांव को भी बिजली कटौती से मुक्त रखने का निर्णय किया गया है इसमें किसी प्रकार का कोताहाई ब्रदास नहीं किया जाएगा अगर कहीं ट्रांसफार्मर आदि चीज खराब होती हैं तो इसमें ज्यादा देरी न लगाया जाए इसको तुरंत ठीक कर बिजली को फिर सुचारू रूप चालू किया जाए सकत निर्देश

होली के त्योहार पर प्रदेशवासियों को अनवरत बिजली मिलती रहेगी पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का व्यवस्था की है होली पर जल पूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली का जरूरत को देखते हुए प्रबंधन ने न केवल शहर बल्कि तस्वीर व गांव को भी बिजली कटौती से मुक्त रखने का निर्णय किया है आपको बता दें कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया कि होली पर बिजली के आपूर्ति में कोई कोताहाही ना करने निर्देश दिए गए हैं

बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है विभागीय अधिकारियों अभियंताओं को हिदायत दी गई है कि स्थानीय दोष के कारण भी बिजली आपूर्ति ज्यादा देर तक ना होने पाए अनुरक्षण से सुनिश्चित किया जाए कि ना ट्रांसफार्मर खराब हो ना ही विद्युत लाइन में किसी तरह का दोष आने पाए

AD4A