spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

देवरिया में लगातार हुई बारिश से गरीब हुआ लाचार घर में घुसा पानी

*खुखुन्दू (देवरिया)*

इन दिनों लगातार बारिश होनेताल तलैया पानी से भर चुके हैंl ताल तलैया को भरने से सड़कों का पानी लग गए हैंl कमजोर परिवार के घरों की बारी आ गई हैl गरीब और मजबूर परिवारों के घरों में पानी घुसने से उठने, बैठने, सोने, खाने की लाले पड़ गए हैंl
  इसी बरसात में स्थानीय ग्राम पंचायत खुखुन्दू के जैन मंदिर टोले पर गांव की ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती इशरावती देवी के घर में पानी आ गया है। जमीन पर कहीं पैर रखने का जगह नहीं है।  छोटा सा घर है वह भी टीन सेड है। उसी टीन सेड में निवास/ जीवन यापन करते हैं। परिवार में कुल 6 सदस्य हैं, घर में पानी घुसने से खाने-पीने, सोने, उठने, बैठने अर्थात दिनचर्या के कामों में एक आफत सी आ गई है। इस दलित परिवार को सरकार द्वारा एक कदम आशियाने की आवश्यकता हैI इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम प्रसाद का कहना है कि जब से हमारा कार्यकाल आया है तब से अभी तक इस गांव में एक भी आवास नहीं आया हैI पूर्व प्रधान के कार्यकाल में जो सूची बनी थी उसी सूची से केवल दो आवास आया है। हमने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखा है कि हमारे गांव में कम से कम 100 से अधिक आवास की आवश्यकता है। प्रशासनिक अधिकारियों कहना है कि जब मौका मिलेगा तो आवास दिया जाएगा।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×