क्या मार्केट ट्रैडिंग से भी लोग करोड़पति बन जाते हैं तो ऐसे ही खबर एक निकल के आ रही है तो आइए जानते हैं यह खबर क्या है ऐसे ही एक व्यक्ति जिनका नाम दिनेश की रोला जो 4 साल तक देश की सेवा भी की है उन्होंने फौज की नौकरी भी की है जोकि उनका उम्र अभी 22 साल है जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट के चौखुटिया ब्लॉक से आते हैं वहां पर इनका एक छोटा सा गांव है और इनके पिताजी की सब्जी का दुकान है और यह पांच भाई बहन है और यह सबसे बड़े हैं जो कि यह फौज कि नौकरी करते है
उनका कहना है कि बचपन से ही इन्होंने घर से बाहर रहकर पढ़ाई की है यह अपने ताऊ जी के साथ रहते थे घर में इनकी ऐसी स्थिति नहीं थी कि यह खुद से पढ़ जो कि इनके पापा इनको हायर एजुकेशन दे पाए इस तरह की स्थिति नहीं थी इनका खर्चा खेती-बाड़ी से ही चलता था क्योंकि यह गांव में रहते थे उन्होंने मार्केट में पैसा लगाना शुरू कर दिया पहले शुरुआत श टाइम मे अच्छा रेवेन्यू कमाया और इन्हें लगा कि हम 1 दिन में इतने पैसे कमा रहे हैं तो महीने में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और यह इसमें ट्रेडिंग करना शुरू कर दिए ऐसे करते करते इनके एक दिन ट्रेडिंग में जितने पैसे लगाए थे सारे चले जाते हैं फिर इनके पास कोई पैसा नहीं बचता है कि यह कुछ पूजी और लगाकर ट्रेडिंग कर सकें फिर यह अपने ऊपर लोन निकालते हैं जिसेमे जो भी फौज में काम कर रहा है तो उसके ऊपर एक 15 लाख का लोन एलाऊ होता है इन्होंने अपने दोस्त से कॉल करके अपने ऊपर आठ लाख का लोन कराया फिर यह उस 8 लाख को मार्केट में लगा दिए फिर वह 8 लाख भी चली गई इनके पास कुछ नहीं बचा था
इनके दोस्त ने बताया था कि आपको 15 लाख तक लोन मिल सकती है उनके दिमाग में आया क्यों नहीं बाकी जो पैसे है उसको भी मैं ले लूं फिर उन्होंने अपने दोस्त को कॉल लगाया जो कि वह बैंक में काम करते थे फिर बाकी के जो पैसे बचे हुए थे इन्होंने अपने अकाउंट में मंगा लिया और फिर उन्हें भी मार्केट में लगा दिया ऐसा हुआ वह भी चला गया अब सिचुएशन ईतनी और गहरी हो गई जो कि बंदा फौज में काम करता है जिसकी महीने की सैलरी 45 हज़ार रुपए है और वह बंदा ऑलरेडी 20 लाख के लोस में जा चुका है अब यह सिचुएशन बहुत गहरी होती चली गई फिर इन्होंने अपने दोस्तों से बताया कि मैं इसमें अच्छा रेवेन्यू कमा रहा हूं तो इनके दोस्तों में भी उत्सुकता उत्पन्न हुई कि क्यों ना हम भी लगाए मार्केट में पैसे और इनसे पूछने लगे कैसे खेला जाता है तो उन्होंने कहा कि आप मुझे इतने पैसे दे दो मैं आपको हर मंथ 5 परसेंट का ब्याज दे दूंगा फिर भी उनके दोस्तों ने तैयार नहीं हुए उन्होंने मन में सोचा कि चलो दस परसेंट कर देते तो फिर इनके दोस्त तैयार हो गए देने के लिए और इनके पास 10लाख की पीजी तैयार हो गई फिर इन्होंने पूरे मार्केट में लगा दिया और वह 10लाख भी चले गए अब इनके समझ मे नहीं आ रहा था कि अब हम क्या करें और उन्हें हर मंथ 10 परसेंट के हिसाब से अपने दोस्तों को ब्याज भी देना था और जो अपने ऊपर लोन लिए थे उसका भी पर मनथ 27 हजार वह भी पे करना था
अब इनके ऊपर प्रेशर काफी बढ़ गया अब ये सोचने लगे कि कैसे अपने पैसे कवर करू कम से कम मेरे पैसे जितने हैं उतने तो आ जाएं करीब इनकी जो लॉस पहुंच चुकी थी 28 लाख रुपए तक हो गई थी फिर दिमाग में बात आई और अपने एक और दोस्त को कॉल करते हैं जो कि वह भी फौज में नौकरी करते हैं फिर उनसे कहते हैं कि भाई पैसे की जरूरत है तो वह दोस्त कुछ पैसे अरेंज करता है लेकिन यह बोलते है इतने पैसे से नही हो पायेगा फिर अपने दोस्त को बोलते हैं कि तुम अपने ऊपर लोन निकालो और दोस्त तैयार हो जाता है फिर अपने ऊपर वह लोन निकाल कर इन्हें 10 लाख रुपए तक करके भेजता है और यह बोले थे इसका ब्याज हर मनथ मैं चुका दूंगा ऑलरेडी इनके पास हर मंथ 150 लाख तक की ब्याज चुकाना था और बाकी यह 28 लाख के लोस मे जा चुके थे फिर उन्होंने 10 लाख लगा कर खेलना शुरू किया वह भी कट चुके थे उनके पास कुछ पैसे बचे थे अब उन पैसों को भी इन्होने लगाया और इनकी सिचुएशन बहुत गहरी होती चली गई थी और इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था
और फिर यह कुछ दिनों के लिए ट्रेडिंग करना बंद कर दिए थे और फिर इन्होंने उसके बारे में अध्ययन करना शुरू कर दिया अध्ययन करने के बाद उन्होंने सोचा क्यों ना जो पैसे बचे हैं कट पीट के उन्हें भी लगाया जाए उसके बाद उन्होंने 20 लाख रुपए बना लिए और लोन 40 लाख तक पहुंच गया था और बीच मे इनकी बहन की शादी पड़ जाती है यह वापस घर जाते हैं और सारी जिम्मेदारी इन्हीं के ऊपर रहती है 20 लाख में से 8 लाख बहन की शादी में खर्च कर देते हैं फिर बस इनके पास 12 लाख बचते हैं फिर वह खेलना शुरू कर देते हैं अब इन्हें फौज की नौकरी करने के साथ-साथ यह करने में ने काफी कठिनाई होती थी तो इन्होंने निर्णय लिया कि मैं फौज का नौकरी छोड़ दूंगा इन्होंने घर पर किसी से किसी दोस्त से नहीं बताया कि मैंने फौज की नौकरी छोड़ दी है और यह अंदर ग्राउंड होकर किसी लॉज में रहकर इन्होंने खेलना शुरू किया और फिर उन्होंने उस पैसे से एक करोड़ तक रेवेन्यू बना चुके थे उसके बाद उन्होंने अपने पापा को बताया लेकिन उनके पापा को यह विश्वास नहीं हो रहा था और उन्हें यह लग गया था कि यह फौज की नौकरी छोड़ दी है आखिर यह क्या कर रहा है किसी को कुछ पता नहीं था 1 दिन में 22 लाख रुपए रेवेन्यू कमाए हुए थे
लेकिन इनके पापा को विश्वास नहीं हो रहा था जब इन्होंने पापा के अकाउंट में विड्रॉ करते हैं तब उन्हें विश्वास होता है यह कुछ ना कुछ अच्छा कर रहा है फिर घर जाते हैं और एक अच्छा सा घर खरीदते हैं अब सब वही रहने लगते हैं और फिलहाल में यह इसी काम को कर रहे हैं तो इसमें हमें यही सीख मिलती है कि बिना जाने बिना समझे किसी चीज में हमें शामिल नहीं होना चाहिए इन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं था यह यूट्यूब से देख देख कर ऐसा खेलना शुरू किया था इसी वजह से इन्हें इतनी परेशानियों झेलना पड़ी ऐसी गलती ना करें स्टॉक मार्केटिंग इन सब में अगर आप पैसा लगाते हैं तो बेहतरीन तरीके से उसके बारे में जान ले उसके बाद आप अपना पैसा लगाएं