उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की गोरखपुर जनपद सहित बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड इंसानों के साथ जानवर भी सिकुड़े 28 दिसंबर से हो रही भीषण शीतलहर से परेशान हुए लोग।
दिसंबर के 27 तारीख तक ऐसा लग रहा था कि जैसे मार्च का महीना है तेज धूप से ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा था की सर्दियों का समय चल रहा है लेकिन अचानक मौसम ने ऐसा करवट बदला की लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं आपको बता दे उत्तर प्रदेश सहित बिहार में इन दिनों ठंड पड़ रही है पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं हो रहा है जिस वजह से लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं कुछ लोग अलाव के सामने बैठकर अपने आप को ठंड से बचा रहे हैं वही देवरिया जनपद के नगर पालिका के द्वारा अलाव का व्यवस्था किया गया है जो ठंड से बचने के लिए काफी साबित नहीं हो रहा है चौक चौराहे पर सन्नाटा पूरे दिन दिखाई दे रहा है लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं क्योंकि ठंड काफी बढ़ गई है।
देवरिया जनपद में ठंड की वजह से बाजार एकदम सुना दिखाई दे रहा है चाहे देवरिया जनपद मुख्यालय हो या गौरी बाजार, बैतालपुर ,बरहज ,रुद्रपुर रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, भटनी, सलेमपुर, बैकुंठपुर ,सहित सभी चौक चौराहे पर सड़क सन्नाटा दिखाई दे रही है वहीं छोटे-छोटे बच्चों को शनिवार को स्कूल जाते में काफी दिक्कत हुई क्योंकि ठंड काफी बढ़ गई है वहीं बड़े बुजुर्ग भी जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं,नहीं तो लोग अपने घरों के अंदर दुबके रहे।
अभी नहीं मिलने वाली है ठंड से राहत
आपको बता दें कि अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि ठंड आने वाले नए साल 2024 तक चलेगी नहीं इस ठंड से किसानों को काफी लाभ हो रहा है किसानों का कहना है कि ठंड से गेहूं की फसल के लिए अच्छी है धूप होने से किसान कहते हैं कि खेत का नुकसान होता है बार-बार सिंचाई करनी पड़ेगी लेकिन शीतलहर से खेत की नमी बरकरार रहेगी।
देवरिया जनपद के बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर ठंड से ठिठुरते लोग नजर आए ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि ठंड बहुत ज्यादा लग रही है स्टेशन पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है हम लोग ठंड से बचे ,वहीं बस स्टेशन पर दो रैन बसेरा बनाए गए जहां दूर दराज के यात्री रैन बसेरा में आराम से सो सके।
इंसानों के साथ-साथ जानवर भी ठंड से परेशान होते नजर आ रहे हैं अक्सर उछलने कूदने वाले बंदर ठंड की वजह से उछलना कूदना बंद कर दिए हैं बंदर भी एक दूसरे के सहारे ठंड से बचते नजर आ रहे हैं बंदर अपने उछल कूद से आतंक मचाने वाले बंदर को शांत देखकर लोगों ने कहा कि ठंड की सितम के वजह से जानवर भी परेशान है।