WhatsApp Channel Link

Deoria Weather News:देवरिया में हुई मूसलाधार बारिश से किसान की आंखों से निकले आंसू

देवरिया जनपद में सुबह 4:00 से हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवा के वजह से किसानों की गेहूं और सरसों का फसल काफी नुकसान हो गया है जिस वजह से किसान काफी परेशान है तेज हवा की वजह से गेहूं का फसल जमींदोष हो गया है किसान काफी उम्मीद लगाए थे कि गेहूं की फसल तैयार होगा उनकी जो लागत लगी है निकल जाएगी लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया बिना मौसम के बारिश से केवल गेहूं सरसों की फसल को नुकसान नहीं हुआ बल्कि आम को भी काफी नुकसान हुआ है अभी आम की फूल निकले हुए हैं जो बारिशव्ह व तेज वजह की वजह से झड़ गए हैं जिस वजह से आम की खेती करने वाले लोग भी काफी परेशान हो गए हैं ।

तेज हवा बारिश के बीच बिजली गिरने का भी सूचना मिली है जानकारी के अनुसार बरियारपुर नगर पंचायत के अंतर्गत पुटरिहवा वार्ड संख्या 5 एक के छत पर बिजली गिरा जिसे छत टूट गया बिजली गिरने से किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगा है ।

किसानों का कहना है कि यह बारिश मक्के की फसल के लिए उपयोगी है दूसरी तरफ गेहूं सरसों मटर हल्दी अन्य फसलों के लिए काफी नुकसान दायक है क्योंकि अब 10 से 15 दिनों में गेहूं की फसल कटनी शुरू हो जाएंगी गेहूं पूरी तरह से तैयार हो गया है बस पकना बाकी है लेकिन बारिश ने गेहूं व सरसों को जमींदोष कर दिया है हम लोगों के सामने अब बड़ा समस्या हो गई है खेती में जो पैसे लगाए थे अगर अच्छा गेहूं प्राप्त नहीं होता है तो काफी नुकसान होगा

AD4A