deoria to Ayodhya train: देवरिया भटनी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी अयोध्या के लिए चलेगी एक और नई ट्रेन

deoria to ayodhya: देवरिया जनपद के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है देवरिया जनपद के सलेमपुर भटनी देवरिया के रास्ते चलने वाली है एक स्पेशल ट्रेन जो अयोध्या तक जाएगी देवरिया के लोगों के लिए खुशखबरी है।

आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में जाने वाले लोगों की खूब भीड़ हो रही है जिसको देखते हुए रेलवे के द्वारा कई नई ट्रेन चलाई जा रही है जिसमें श्रद्धालुओं को जाने में आसानी हो रही है वही गोरखपुर के तरफ से अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है जिस वजह से अब एक नया इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार से चलाई जाएगी आईए जानते हैं विस्तार से।

अयोध्या भटनी पैसेंजर देवरिया से होकर अयोध्या के लिए जाती है लेकिन यह इसकी टाइमिंग सुबह 4:55 पर भटनी से खुलता है जिस वजह से लोग इस ट्रेन की यात्रा बहुत कम कर पाते हैं ठंड का मौसम और सुबह ट्रेन होने की वजह से लोग इस ट्रेन में यात्रा करने से बचते हैं लेकिन अब इस नई ट्रेन के चालू हो जाने से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी लोगों को काफी लाभ होगा वहीं भटनी अयोध्या पैसेंजर सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकती हुई चलती है लेकिन या इंटरसिटी एक्सप्रेस चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर ही रुकेगी जिससे समय भी बचेगी अगर लोग राम मंदिर में पहुंचकर दर्शन भी कर लेंगे।

ayodhya to deoria: यह ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है आजमगढ़ गोरखपुर अयोध्या धाम इंटरसिटी विशेष गाड़ी के रूप में इसे संचालित किया जाएगा जिसका नंबर है, 05001/05002 यह ट्रेन आजमगढ़ से मऊ सलेमपुर भटनी देवरिया गोरखपुर के रास्ते अयोध्या को जाएगी जिसे लोगों को होगी सुविधा, इस ट्रेन का ट्रायल 30 जनवरी मंगलवार को आजमगढ़ से किया जाएगा और 31 जनवरी बुधवार को अयोध्या धाम से इस ट्रेन की ट्रायल किया जाएगा।

इस संबंध में सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि 05001 नंबर की ट्रेन मंगलवार को आजमगढ़ से सुबह 6:15 से प्रस्थान करेगी और मऊ रेलवे स्टेशन पर 7:20 पर पहुंचेगी इसके बाद भटनी 9:00 बजे पहुंचेगी यहां से गोरखपुर 10:45 पर पहुंच जाएगी मनकापुर 12:45 पर यहां से छूटकर अयोध्या धाम 13:50 पर पहुंच जाएगी।

यह ट्रेन वापसी में 31 जनवरी को अयोध्या धाम से चलेगी जिसका नंबर 05002 या ट्रेन अयोध्या से 16:10 पर चलेगी मनकापुर में यह ट्रेन 17:5 मिनट पर पहुंच जाएगी यहां से प्रस्थान के बाद गोरखपुर 19:20 पर पहुंचेगी गोरखपुर से भटनी 21:00 बजे पहुंचेगी यहां से मऊ 22:15 पर पहुंचेगी और यह ट्रेन 23:15 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी इस ट्रेन के चलने से आजमगढ़ देवरिया गोरखपुर इन क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा,

खास बात यह है कि यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है कि अयोध्या जाने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो वही यह ट्रेन मेमू रेक से चलाया जाएगा जिस वजह से इसकी स्पीड भी अच्छी होगी और अयोध्या जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा भी मिलेगी अधिक श्रद्धालु भी होंगे तो उन्हें इस ट्रेन में यात्रा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी वहीं गर्मियों के दिन में भी इस ट्रेन में यात्रा करना बेहद आसान और सरल रहता है मेमू ट्रेन में यात्रियों को रेलवे स्टेशन की जानकारी भी ट्रेन में ही मिल जाती है की ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है यह सारी सुविधाएं यात्रियों को मिल जाएगा।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×