Deoria: मित्र की हल्दी समारोह में से लौट रहे तिन युवक हुऐ हादसे का शिकार हुई मौत Deoria: Three youths returning from a friend’s turmeric ceremony died in an accident

यूपी के देवरिया में रविवार को बीती देर रात में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा हादसे में दो दुकानदारों समेत तीन युवक की मौत हो गई तीनों युवक एक ही बाइक से मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे तीनों युवक एक ही बाइक से एक मंगल कार्यक्रम से लौट रहे थे हादसा बरहज देवरिया मार्ग पर हरनौठा पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से हुआ है रविवार की रात अपने एक मित्र की हल्दी समारोह में शामिल होने के लिए बरहज गए थे कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वहां से लौट रहे थे उसी दौरान हरनौठा पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी इस हादसे में सुरेंद्र चौहान और राजू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई
और आसपास के लोग ने गंभीर रूप से घायल दुर्विजय चौहान को मार्सी देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया जहां इलाज के दौरान ओ भी दम तोड़ दिए हादसे की खबर मिलते ही तीनों के घर में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे का शिकार सुरेंद्र करवाना चौराहे पर किराना का दुकान चलाता था उसी चौराहे पर राजू चौहान की पान की दुकान है दुर्विजय के पिता भी चौराहे पर किराना का दुकान चलाते हैं जहां वह भी बैठा करता था हादसे के शिकार तीनों युवक आपस में गहरी दोस्त थे घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है

लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति कार्यक्रम बरहज के निवासी मोनू गुप्ता के घर गए हुए थे जहां से बाइक से वापस घर जा रहे थे इसी बीच पेट्रोल पंप के निकट देवरिया मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा और फोर्स मौके पर पहुंच गई क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली जबकि एसडीएस गजेंद्र सिंह और सीईओ अंशुमन श्रीवास्तव मौके पर पहले से मौजूद थे सीओ ने बताया कि तीनों शव को कब्जे में ले लिया गया है

और आपको बता दें कि जो दुर्विजय है उनका उम्र 24 वर्ष था और उनके पिता का नाम ओमप्रकाश था और सुरेंद्र चौहान की जो उम्र थी वह 35 वर्ष थी और उनके पिता का नाम सुक्खू था और राजू चौहान जो कि उनका उम्र 30 वर्ष था उनके पिता का नाम मोहन था रविवार की रात करीब 10:00 या हादसा हुआ

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×