Deoria Salempur News: विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सिर्फ एक यात्रा ही नहीं, यह मोदी जी की गारंटी को पूरा करने वाली वाहन है-विजयलक्ष्मी गौतम

विधानसभा सलेमपुर के ग्राम पिपरा बांध में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सिर्फ एक यात्रा ही नहीं, यह मोदी जी की गारंटी को पूरा करने वाली वाहन है, जो गरीबों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाएगी।


कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवम राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम एवम शिशुओं को अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है।


उक्त अवसर पर राजीव सिंह,शमशुद्दीन अंसारी,अजय दूबे वत्स,चन्द्रशेखर काण्डपाल, हरेन्द्र कौशिक आदि मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×