spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: देवरिया के विभिन्न ब्लाक के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

 जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज जनपद के विभिन्न ब्लाक के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय देवढी अंडिला देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान डी एल एड प्रशिक्षुओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता तथा मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे महाविद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से देवढ़ी गांव के लिए प्रस्थान किया गया। महाविद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने कहा स्वतंत्र और निर्भीक होकर बिना किसी बहकावे में आए सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस दौरान प्राचार्य नेहा सिंह , मनीष यादव, राजेश्वर कुमार, सुनिल कुमार राव, तेजनरायण यादव, प्रियंका यादव, बिमलेश यादव, प्रवीण तिवारी,शुभम पांडेय, रत्नावली मौर्या तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


पथरदेवा में स्वीप नोडल केशव शाही के संयोजन में में अकटहा, अमवा दूबे, आनंद नगर, जोगिरहां पाण्डेयपुर , बाबू पट्टी, बघौचघाट, महुआरी, बंजरिया, बरई पट्टी एवं बरवा टोला के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बी०एल०ओ० एवं छात्र छात्राओं ने लोगों को एक जून को मतदान हेतु जागरूक किया।
देवरिया सदर में कम्पोजिट स्कूल बांकी, विकास क्षेत्र देवरिया सदर पर मतदाता जागरूकता रैली व शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर लोकतंत्र के महापर्व में एक जून को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आम जनमानस के सक्रिय भागीदारी के लिए जागरूक किया गया।


विकासखंड भागलपुर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों यथा प्राथमिक विद्यालय बरठा लाला,कंपोजिट विद्यालय बरेजी, भागलपुर नंबर 1 एवं 2 में छात्र छात्राओं ने मेहंदी रंगोली एवं रैली के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को एक जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया। ब्लॉक के स्वीप नोडल राजन वर्मा ने ग्राम वासियों को मतदान की शपथ दिलाई। विकासखंड लार के कंपोजिट विद्यालय बरडीहा परशुराम, प्राथमिक विद्यालय अमारीचक, प्राथमिक विद्यालय बौरडीह सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों मे मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम मेहंदी पेंटिंग एवं निबंध लेखन जागरूकता रैली इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्विप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा, संतोष सिंह, राज कपूर, अंबुज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
गौरी बाजार में बंसहिया, देवतहा, में मतदान संबंधी रंगोली बनाकर एवं रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक किया।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×