आपको बता दें कि इन दोनों भारत विकास के रास्ते पर काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है वहीं सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाएं निकली है जिसमे विकास के कार्य में काफी तेजी से अग्रसर हो रही है चाहे रेलवे का नवीनीकरण हो चाहे रोडवेज का नवीनीकरण हो इन सभी कार्यों में काफी तेजी से कार्य किया जा रहे हैं वही बात की जाए देवरिया की तो भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों का निर्माण होगा बिशनपुर गांव से बनकटा शंभू होते हुए खैराट तक तथा खामपार गांव दृगपुरा गांव होते नेटुआबीर, टीकमपार, अकटहीगांव तक बनाया जाएगा
भाटपाररानी। विधानसभा क्षेत्र दो सड़कों का निर्माण होगा। विशुनपुरा गांव से बनकटा शंभू होते हुए खैराट तक तथा खामपार गांव से दृगपुरा गांव होते नेटुआबीर, टीकमपार, अकटही गांव तक 175 लाख की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एफडीआर विधि से नई सड़कों का निर्माण होगा। विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एफडीआई विधि से नई सड़कों का निर्माण होगा जिसमें विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने बताया की इन सड़कों के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें आने जाने में काफी आसानी हो जाएगी