Deoria News: अश्लील वीडियो बनाकर रंगदारी असुलने वाली देवरिया के दो महिला आरोपी हुई गिरफ्तार

लिफ्ट लेकर अश्लील वीडियो बनाना किराया के मकान दिलाने के नाम पर रंगदारी मांगने वाली गिरोह की दो महिलाएं गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार की है जो देवरिया की रहने वाली है,

गोरखपुर पुलिस ने एक एसे मामले का खुलासा किया है जानने के बाद हर कोई परेशान है गोरखपुर पुलिस के मुताबिक ऐसे गिरोह के दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जो लिफ्ट लेकर अश्लील वीडियो बनाकर किराए के मकान देने के नाम पर रंगदारी असूल किया करती थी,

अमर उजाला के अनुसार 1 महीने पहले इस सरगना और हॉस्पिटल के भंडाफोड़ किया था उसके बाद से महिला फरार चल रही थी पुलिस इन महिलाओं की तलाश कर रही थी पुलिस के द्वारा पकड़ी गई इन महिलाओं की पहचान देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना इलाके के महादेव बाजार की रहने वाली रेखा सिंह के रूप में हुई है वहीं दूसरी महिला की पहचान भलुअनी के अकाटही निवासी है हेमंती के रूप में हुई है,

गोरखपुर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पकड़ी गई आरोपियों के बारे में जानकारी दी एसपी ने बताया कि मोतीहारी बिहार के टाउन हॉल बलुआताल के रहने वाला विकास सिन्हा जेल बाईपास पर हॉस्पिटल चलता था साथ में दवा का व्यापार भी करता था अस्पताल में शेर बनाने के नाम पर कई व्यापारियों से मोटी रकम ले लिया व्यापारी संजय अग्रवाल से 6 लाख,प्रवीण प्रकाश से 8 लाख रुपए, अमित सिंह से 5 लाख रुपए, अमृता से 22 लाख संजीव पांडे से 6 लाख आलोक श्रीवास्तव से 6 लाख और गोरखनाथ हुसैन के रहने वाले इम्तियाज से 10 लाख रुपए लिया था,

इन सभी से रुपए लेकर शाहपुर क्षेत्र में एक और हॉस्पिटल खोल लिया और रुपए वापस मांगने पर हेमंत पटेल से इम्तियाज के विरुद्ध चिलुआताल और गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कर दिया 3 वर्ष के भीतर इन लोगों ने इम्तियाज पर कुल पांच केस दर्ज कर दिया जिसमें समझौता करने के नाम पर 50 लख रुपए रंगदारी मांग रहा था इस मामले में इम्तियाज की पत्नी की शिकायती पत्र पर मामले की जांच की गई तो आरोप सही मिला इसके बाद रंगदारी मांगने व धमकी देने या संजय अग्रवाल ने जालसाजी का रुपए और हडपने का केस दर्ज करवाया 19 अक्टूबर को शाहपुर थाना पुलिस ने विकास सिन्हा को गिरफ्तार का गिरोह का पर्दाफाश किया और अब दो अन्य आरोपी को जेल भेज दिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play