Deoria News:देवरिया में हुआ भीषण सड़क हादसा दो लोगों की हुई मौत

गोरखपुर देवरिया मार्ग पर पुरवा के समीप सुबह 3:00 बजे अचानक वाहन लड़ने की आवाज सुनाई दी आसपास के लोग काफी डर गए कुछ देर में लोगों को पता चला कि पिकप और एक कंटेनर में टक्कर हो गया है ,

मिली जानकारी के अनुसार आर्केस्ट्रा पार्टी प्रोग्राम खत्म कर जा रहे थे इसी बीच रोड के किनारे खड़ा कंटेनर में पिकअप जा घुसी जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई कई लोग घायल हो गए,

सीओ सिटी श्रेयांश त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार बोर में करीब 3:00 बजे दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई सड़क के किनारे खड़े कंटेनर पिकअप जाकर टक्कर मार दी कंटेनर को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है

आर्केस्ट्रा पार्टी गोरखपुर जनपद के सरदारनगर से विवाह समारोह से वापस लौट रही थी बीच रास्ते में ही सड़क दुर्घटना हो गया मिली जानकारी के अनुसार पिकअप और आर्केस्ट्रा पार्टी मऊ जनपद का था बुकिंग में या लोग सरदारनगर गए थे जैसे ही देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा चौराहे पर पहुंची सड़क पर खड़ी कंटेनर मैं पीछे से जाघूसी
दुर्घटना में मऊ जनपद के थाना मधुबन खीरी कोठा निवासी राकेश (25)और दीपक (23) की मौत हो गई एक युवती को चोट आई है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments