Deoria News देवरिया के इन 7 थाना अध्यक्षों का हुआ तबादला

देवरिया जनपद के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का आज चला तबादला एक्सप्रेस जिसमें सात थाना अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में किया गया बाद लाओ सलेमपुर थाना कोतवाली पर तैनात जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया वही प्रभारी मीडिया सेल से गोपाल पाण्डेय को सलेमपुर कोतवाली निरीक्षक बनाया गया , कपिल देव चौधरी को थाना कोतवाली देवरिया से बरहज थाना प्रभारी बनाया गया, भटनी थाना प्रभारी संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक खुखुंदू बनाया गया, श्री श्याम नंदराय को साक्षी सुरक्षा प्रकोष्ठ से भटनी प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेज दिया गया, राहुल सिंह को पी० आर०ओं से पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक कोतवाल देवरिया बनाया गया, खुखुंदू थाना प्रभारी गोपाल राजभर को थाना अध्यक्ष इकौना बनाया गया, भवानी भीख राज को इकौना थाना से थाना अध्यक्ष भलुअनी बनाया गया, बृजेश कुमार मिश्रा को भलुअनी थाना से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया, जयशंकर मिश्रा को थाना अध्यक्ष बरहज से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया, यह बदलाव देवरिया जनपद के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के दिशा निर्देश पर किया गया है वहीं देवरिया जनपद में अपराध को रोकने के लिए लगातार पुलिस अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ करती है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×