Deoria News: देवरिया के इस विद्यालय के लड़कियों ने बनाई ऐसी रंगोली कि मतदान जागरूकता टीम ने किया स्वागत

देवरिया,देवता देवी महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुआ देवता देवी महिला महाविद्यालय बाघौचघाट में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही छात्राएं अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पौध रोपण भी किया गया।


मतदाता जागरूकता अभियान में उपस्थित महाविद्यालय के छात्राओं को जागरूक करते हुए अपर उप जिलाधिकारी मंजूर अहमद ने कहा कि मतदान लोक तंत्र का सबसे बड़ा हथियार है । आपलोग जब मतदाता बनेंगे स्वच्छ लोक मत का निर्माण होगा। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो गई है वह मतदाता फार्म भरकर अपना नाम जोड़वा ले। खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि आपलोग मतदाता बनेंगे तो लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों के बराबर है। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता फार्म भर कर अपने महाविद्यालय में जमा कर दें या 25 व 26 नवंबर को अपने ग्रामसभा के बूथ कार्यालय पर जमा कर दें।
खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा ने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ने से एपिक रेशियो में सुधार आसानी से किया जा सकता है।कार्यक्रम को प्रवक्ता विजय कुमार राव, रामप्रीत कुशवाहा, दिनेश सिंह डॉ शाकिर अली, डॉ बीआर ठाकुर, स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही, सुपर वाइजर मनोज कुमार राय, सहाबुद्दीन सिद्दीकी, मुअज्जम अली आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत शालू रावत ने सरस्वती वंदना से की। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशुतोष कुमार तथा प्रबंधक नीलेश्वर राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बूथ संख्या 335 से 361 तक सभी बीएलओ मौजूद रहे।
इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा चांदनी कुमारी, प्रिया कुशवाहा, मनीषा कुशवाहा, सबीना खातून, बबिता कुशवाहा, पूजा कुमारी, अमीषा वर्मा, जरीना खातून ने अपने रंगोली के माध्यम से सबका मन मोह लिया वहीं बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रीति सिंह, रोशनी गिरी, धन्नू पाल, हिरांती मद्धेशिया, नुजहत परवीन, रंजना, बेबी, रितु, अंशिका निर्वाचन से संबंधित रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया वहीं बीए पांचवा सेमेस्टर की छात्रा सकुंतला गौड़, मनीषा पटेल, सोनी यादव, पुष्पांजली, कृति, अंजली, सुमन, शिल्पी, अनीशा गौड़, अन्नू आदि ने भी सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के 50 पौधों को लगाया गया।
इस दौरान सतेंद्र राय, मुकेश राय, सोनू कुशवाहा, ईश्वरदेव सिंह, साधु यादव, कृति शर्मा, हर्षिता राय ब्यूटी कुमारी सहित ढेरों की संख्या में छात्राएं और महाविद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×