देवरिया। सनबीम स्कूल देवरिया का वार्षिकोत्सव ‘परिक्रमा–2025’ सोमवार को भव्यता और सांस्कृतिक विविधता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम ने देवरिया शहर को कला, अध्यात्म, इतिहास और परंपरा के रंगों में रंग दिया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने और वरिष्ठ छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बाँधा कि पूरा सभागार देर तक तालियों की गूंज से भर गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, तथा सम्मानित अतिथि हर्ष मधोक (निदेशक, डीएचके एड्यूवर्ल्ड वाराणसी), डॉ. सौरभ सेन (प्राचार्य, सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, वाराणसी) के साथ-साथ विद्यालय निदेशक मंडल—अवनीश मिश्र, नीतू मिश्र, रजनीश मिश्र, आराधना मिश्र और प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला—द्वारा संयुक्त रूप से तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत भाषण में उपनिदेशिका नीतू मिश्र ने विद्यालय की उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. मधोक के योगदान पर प्रकाश डाला।
गणेश वंदना के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की आकर्षक श्रृंखला शुरू हुई।
सुरों का संगम, खुशियों की थिरकन, बेपरवाह जिंदगी, यूपी की नृत्य यात्रा, रंग-ए-संस्कृति, बृजधाम–भक्ति की धारा, त्रिभुवन तारिणी गंगे और गौरव–ए–यूपी जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने मंच पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, अध्यात्म, लोकनृत्य और वीर परंपरा को जीवंत कर दिया।
विद्यालय के संस्थापक स्व. दिनेश मिश्र को समर्पित भावुक झांकी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का सबसे विशेष क्षण तब बना जब छात्राओं ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के जीवन, कार्यशैली और जनसेवा पर आधारित एक नाटिका मंचित की। अपनी भूमिका निभाती छात्राओं को देखकर डीएम दिव्या मित्तल स्वयं मुस्कुरा उठीं और बार-बार तालियाँ बजाकर बच्चों की सराहना करती रहीं। उन्होंने बच्चों की अभिनय प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों को उत्कृष्ट बताया।
छात्रों ने ताइक्वांडो, ईंट तोड़ने और निःशस्त्र आत्मरक्षा की जबरदस्त प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिन्हें देख दर्शक रोमांचित हो उठे।
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा,
“परिक्रमा–2025 की थीम को बच्चों ने अद्भुत तरीके से जीवंत किया है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ते हैं।”
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भी सभी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि
“बच्चों ने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को मंच पर शानदार ढंग से उतारा है।”
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रगान के साथ ‘परिक्रमा–2025’ का भव्य समारोह संपन्न हुआ।

