Deoria News: सर्पदंश की घटनाओं को जन जागरूकता एवं व्यापक चिकित्सा प्रबंधन द्वारा किया जा सकता है नियंत्रित-एडीएम वित्त एवं राजस्व

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार राय ने बताया कि सर्पदंश की घटनाओं को जन जागरूकता एवं व्यापक चिकित्सा प्रबंधन द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सर्पदंश से बचाव के उपाय सर्पदंश की स्थिति में क्या करें क्या ना करें के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में 25 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के मध्य सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सर्पदंश होने पर सांप से दूर हो जाएं और घबराए नहीं जिस जगह पर सर्पदंश है वहां से सभी प्रकार के आभूषण जैसे घड़ी अंगूठी आदि को निकाल दें। सर्पदंश वाले अंग को न मोडे, पीड़ित व्यक्ति का सर ऊंचा करके लेटाए या बैठाए घाव को तुरंत साबुन या गर्म पानी से साफ करें। कटे हुए अंग को पट्टी या सूती कपड़े से बांधे। दंश को साफ व सूखे कपड़े से ढक दें । पीड़ित व्यक्ति को स्थिर और शांत अवस्था में रखें तथा पीड़ित व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर जाएं जहां पर एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता हो जिससे समय के अंतर्गत जान बचाने की संभावना बनी रहती है। सर्पदंश के लक्षणों के संबंध में बताया गया कि सर्प दंश वाले स्थान पर तेज दर्द होना, बेहोशी आना, दंश वाले हिस्से में सूजन, पलकों का भारी होना, पसीना आना, उल्टी महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ होना, आंखों में धुंधलापन छाने लगता है। सांप द्वारा काटे जाने पर यह बिल्कुल न करें जैसे डंक की जगह पर किसी धारदार वस्तु से काटकर या दबाकर जहर को निकालने का प्रयास न करें डोरिया रस्सी से कस कर न बांधे गर्म पट्टी का उपयोग न करें ।


सर्प दंश से बचने के लिए किसी भी कूड़ा करकट वाली जगह खलिहान में पशुशाला में अनाज के ढेर में जाने से पहले सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही रात में निकलते समय लाठी और टॉर्च को लेकर निकलना चाहिए जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके । आपको अपने आसपास सांप दिखने पर धीरे-धीरे उससे पीछे हटे सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें। मलबे या अन्य वस्तु के नीचे सांप हो सकते हैं सतर्क रहें। सांप काट ले तो झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़े, तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर जाएं। सावधान रहें सुरक्षित रहें । सर्पदंश से सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश एवं अन्य आपदाओं में क्या करें क्या ना करें, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जनपद की वेबसाइट कमवतपं.दपब.पद पर भी अपलोड करा दिया गया है, जिसमें जागरूकता संबंधी छोटे वीडियो भी है।
सर्पदंश से सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, नोडल उच्च शिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है। मौसम संबंधी पूर्व जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर सचेत एवं दामिनी ऐप अवश्य डाउनलोड करें ।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×