Deoria News: बरात आने के कुछ समय पहले ही दुल्हन हो गई फरार काफी तलाश के बाद छोटी बहन से हुई दूल्हे कि शादी

मडुआ डीह थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बरात आने के 2 घंटे पहले ही फरार हो गई काफी तलाश के बावजूद जगह नहीं मिली तो परिजनों ने छोटी बहन की शादी दुल्हे से करा दी

थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की बुधवार को बारात आनी थी घर में शादी की तैयारी चल रही थी इसी दौरान मौका पाकर युवती शाम 5:00 बजे के करीब फरार हो गई इससे परिजनों में हड़कंप मच गया काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला

क्योंकि युवती की मां के पहल पर परिजनों ने इज्जत बचाने के लिए युक्ति की छोटी बहन से युवक की शादी कर दी परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए रुद्रपुर के रहने वाले युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है युवती के पिता के अनुसार आरोपी युवक की मौसी का घर महुआ डीह क्षेत्र में है वह हमेशा गांव में आता रहता था

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play