spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: देवरिया में हुई सड़क हादसा खुशियां मातम में बदली पति-पत्नी की हुई मौत

देवरिया जनपद में रविवार की सुबह एक ऐसी घटना हुई घटना के बारे में जानकर हर कोई परेशान हो गया बेटी के शादी के लिए कार्ड बांटने जा रहे पति-पत्नी की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

आपको बता दें कि देवरिया जनपद के रुद्रपुर उपनगर के लाल टोला के रहने वाले मृत्युंजा के बेटी की शादी थी घर में खुशी का माहौल था रिश्तेदार को बुलाने के लिए पिता मृत्युंजा हर रिश्तेदार के घर शादी का कार्ड पहुंचाने में व्यस्त था लेकिन अचानक सड़क दुर्घटना में घर की खुशी मातम में बदल गई ,

जहां बेटी इंतजार कर रही थी की शादी होगा नई दुनिया बसगी हाथों पर मेहंदी सजेगी लेकिन क्या पता था कि रविवार की सुबह उसके माता-पिता नहीं रहेंगे दंपति शादी के कार्ड लेकर बहन के घर बरहज के कपरवार स्कूटी से जा रहे थे स्कूटी पर उनकी पत्नी सकीना खातून भी बैठी थी अभी वह महेन के कुसम्हा चौराहे के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहा बालू लदा ट्रक ने कुचल दिया और ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन मृत्युंजा का स्कूटी ट्रक में फस गया 4 किलोमीटर तक ट्रक चालक ने स्कूटी को घसीटते हुए ले गया तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बराव चौराहा पर ट्राली को भी टक्कर मारा इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से ट्रक को रुकवाया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक में फंसे स्कूटी को निकलवाया,

मार्ग दुर्घटना में मृतक पति-पत्नी की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गई जिस बिटिया की शादी थी उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया

Popular Articles