Deoria News: (रामपुर कारखाना)रिश्तेदारी में गए परिजनों के घर में चोरों ने डाली अपनी नजर महज एक हफ्ते भर मे चौथी वारदात है चोरी की

रिश्तेदारी में गए परिजनों घर में हुई चोरी सुनसान घर पर चोरों ने घर को खंगाल डाला वही रखे नगदी समेत एक लाख के जेवर चुरा लिए सप्ताह भर में रामपुर कारखाना कस्बे में यह चौथी चोरी की वारदात है पुलिस अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी

बात की जाए नगर पंचायत रामपुर कारखाना के जलकर वार्ड निवासी रानी गुप्ता पत्नी सत्य प्रकाश गुप्ता घर पर ताला लगाकर किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे घर को चोरों ने पीछे के रास्ते से घुसकर कमरे को खंगाल डाला घर का ताला तोड़ और उससे फाड़ कर उसमें रखे ₹10000 और मंगलसूत्र सोने के जेवरात चुरा लिए बताया जा रहा है

कि महज 1 सप्ताह में रामपुर कारखाना कस्बे में चोरी की यह चौथी वारदात है गुरुवार की रात रानी अपने घर जब लौटी तो कमरे की हालत देखकर वह हक्का-बक्का रह गई उन्होंने इस मामले की सूचना इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय को दिया मौके पर पहुंचे इंचार्ज अभिषेक तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×