देवरिया जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक गिरोह ऐसा था जो भोले भाले लोगों को शादी करा कर उसके साथ लूटपाट करता था देवरिया पुलिस ने किया खुलासा चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

आपको बता दें कि खुखुंदू थाना पुलिस के द्वारा बताया गया कि पिन्टू उर्फ मुकेश त्यागी पुत्र रामभूल त्यागी निवासी-मोदीनगर फिरोजपुर थाना नेवाड़ी जनपद गाजियाबाद अपने भाई की शादी के लिए गोविन्द गौड़ पुत्र छोटेलाल गौंड़ निवासी-परसिया अहिर थाना कोतवाली जनपद देवरिया के माध्यम से अपने भाई समेत कुल 04 लोग सलेमपुर स्टेशन के पास चार पहिया वाहन से आये थे |
जहां पर स्थित एक छोटे से मन्दिर में गोविन्द गौंड़ द्वारा लायी गयी लड़की को देखने के उपरान्त उससे उसके भाई का विवाह सम्पन्न हुआ तथा सलेमपुर कस्बे में इन लोगों द्वारा शॉपिन्ग भी की गयी तथा उसके उपरान्त वापस जा रहे थे कि थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत भरथुआ चौराहे के पास एक चार पहिया वाहन यूपी.43.एस.6666 से गोविन्द गौड़ (अगुवा) उपरोक्त व अन्य द्वारा ओवरटेक कर उनके पास रखे 14 हजार 200 रूपये लूट लिये गये तथा वादी के भाई व उसकी नवविवाहिता पत्नी को तमंचा व चाकू के बल पर अपनी गाड़ी में बैठाकर जबरदस्ती वहां से भाग गये थे।

वादी श्री मुकेश त्यागी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना खुखुन्दू में मु0अ0सं0-149/2024 धारा-364,392 भादंसं का अभियोग गोविन्द गौड़ पुत्र छोटेलाल गौंड़ निवासी-परसिया अहिर थाना कोतवाली जनपद देवरिया व 03 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए आज दिनांक 17.04.2024 को थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर घटना का अनावरण करते हुए कतरारी चौराहे के पास से वाहन यूपी.43.एस.6666 में से वादी के भाई को बरामद करते हुए अभियुक्तगण 01. गोविन्द गौड़ पुत्र छोटेलाल गौंड़ निवासी-परसिया अहिर थाना कोतवाली जनपद देवरिया 02.रामप्रवेश राजभर पुत्र रामदरश राजभर निवासी-हरैया थाना सुरौली जनपद देवरिया, 03.धनेश कुमार गौंड़ पुत्र बृजभान गौंड़ निवासी-परसिया अहिर थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 04.बबलू मद्धेशिया पुत्र रामबहार मद्धेशिया निवासी-रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया |
जिनकी शिनाख्त वादी मुकदमा द्वारा की गयी, जिनके पास से लूट के 14 हजार 90 रूपये, 02 अदद देशी तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद चाकू बरामद किया गया, अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मिलकर वादी उपरोक्त को अपने झांसे में लेकर शादी कराने के बहाने देवरिया बुलाकर उनके साथ लूट की घटना कारित करने का षड़यन्त्र बनाया गया था, जिसमें लड़की भी हम लोगों के साथ मिली हुई थी जिसे हम लोगों द्वारा सोनूघाट के पास छोड़ दिया गया था जो वहां से वापस चली गयी थी। पुलिस टीम द्वारा बरामद लूट के रूपये, तमंचा, कारतूस व चाकू घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।