spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: देवरिया में एक साथ हुई 250 से ज्यादा लड़कियों की शादी किसने कराई शादी

महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके तहत कुल 252 जोडे एक दुजे के बंधन में बंधे, जिसमें 236 हिन्दू जोडे का विवाह हिन्दू रीतियों से तथा 16 मुस्लिम जोडो का निकाह सम्पन्न कराया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से कई गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों का विवाह भव्यता के साथ हो रहा है। पहले आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी। इस योजना के चलते कई गरीबों के सपने साकार हुए हैं। उन्होंने नवदंपत्तियों को सुखद भविष्य की कामना की।


सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के अंतर्गत 252 जोड़ों का एक साथ परिणय सूत्र में बंधना मा0मुख्यमंत्री जी की ईमानदार नीयत और कल्याणकारी नीति को दर्शाता है। सरकार की योजना की वजह से गरीब लोगों के जीवन में भी खुशियां आ रही हैं।


जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मण्डप में दाम्पत्र सूत्र में 252 लोग बंध रहे है, जिसके हम सभी साक्षी है. उन्होने सभी जोड़ों को शुभकामनायें दी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने नव दम्पतियों के मंगलमय जीवन की कामना।


मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू0 2.00 लाख (रू० दो लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 51000.00 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 35000.00 अन्तरित किया जाता है, रू0 10000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र-आभूषण आदि दिया गया तथा रू० 6000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।


उक्त वैवाहिक कार्यकम में प्रतिनिधि एमएलसी राजू मणि, ब्लाक प्रमुख अनुभा सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×