Deoria News: देवरिया के इस 40 गांव से होकर गुजर रहा है मिनी हाईवे 898 लाख की लागत से बन रहा है अप्रैल तक होगा बनकर तैयार।

देवरिया जनपद के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है 898.91 लाख रुपए के लागत से बनकर तैयार होगा मिनी हाईवे जिससे देवरिया के 40 गांव से होकर गुजर रहा है इन 40 गांव के लोगों को देवरिया भटनी सलेमपुर जाने में होगी सुविधा।

उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का यह प्रयास है कि आम जनता की सुविधा के लिए उन्हें बेहतर सड़क बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा मुहैया कराया जाए जिसको लेकर जमीनी स्तर पर जिला अधिकारी से लेकर कई अधिकारी लगे हुए हैं कि आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाए और पूरे गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के लिए जिला अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से सीधे भटनी को जोड़ने के लिए एक ऐसी सड़क बनाई जा रही है जिस पर एक घंटा का सफर 20 मिनट से 30 मिनट के अंदर तय कर सकते हैं मिनी हाईवे सड़क को बनाने को लेकर काम काफी तेजी से चल रहा है सड़क 898.91 लाख रुपए के लागत से बनाई जा रही है सड़क आधुनिक तकनीक पर बनाई जा रही है जिससे सड़क की आयु काफी लंबा हो और जल्द मरमत नहीं करने पड़े।

मैं बात कर रहा हूं देवरिया जनपद को बिहार राज्य से जोड़ने वाली मिनी हाईवे सड़क देवरिया से माधोपुर की तरफ जाती है इसी सड़क से लिंक किया जा रहा है बैकुंठपुर से भटनी तक जिस सड़क से 40 गांव के लोग जुड़े हुए हैं इन गांवों के लोगों को भटनी देवरिया सलेमपुर की तरफ जाने के लिए सुविधा होगी क्योंकि सड़क मिनी हाईवे के तर्ज पर बनाई जा रही है बैकुंठपुर से भटनी तक यह सड़क 9.5 किलोमीटर निर्माण हो रहा है इसके बन जाने के बाद बैकुंठपुर अहिरौली समेत 30 से 40 गांव के लोगों को इसका लाभ होगा।

देवरिया जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के द्वारा 27 फरवरी को इसका औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण में जिला अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एफडीआर टेक्नोलॉजी के अंतर्गत सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़क की पैकेज संख्या UP20129 संपर्क मार्ग टी 6 भटनी बैकुंठपुर है जिसका जिला अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण कियागया। जब जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो अहिरौली गांव में एफडीआर के कार्य प्रगति पर पाया गया मार्ग पर रिक्लेमर मशीन चल रहा था।

साइट पर कार्य मानक के अनुरूप पाया गया डीएम ने कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने का निर्देश दिए उन्होंने बताया कि 898.91 लाख रुपए की लागत से यह सड़क 9.5 किमी निर्माण किया जा रहा है इस कार्य को 16 अप्रैल 2024 तक पूर्ण होना है। आपको बता दे की देवरिया से बैकुंठपुर तक टू लेन सड़क बनकर तैयार है जो 7 मीटर चौड़ा है बैकुंठपुर से भटनी तक सड़क पर तेजी से कार्य चल रहा है।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×