Deoria News: राजमिस्त्री ,हलवाई,मोची या अन्य कार्य करते हैं तो सरकार आपको देगी यह सुविधा

उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है, जिसमें ट्रेडवार लाभार्थियों को प्रशिक्षण के द्वारा उनका कौशल बृद्धि किया जायेगा और प्रशिक्षण उपरान्त टूलकिट भी वितरित किया जायेगा।


जनपद हेतु बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची व्यवसायों का चयन किया जाना है, जिसमें प्रत्येक व्यवसाय में व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु आन लाईन आवेदन बेबसाईट :- www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई है। निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया में आन लाईन कर हार्ड कापी जमा किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते है।


उपायुक्त उद्योग ने आवेदन हेतु पात्रता के विवरण में बताया है कि आवेदक जनपद का मूल निवासी हो, आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिये,आवेदक पारंपरिक कारीगर होने चाहिये, आवेदक पूर्व से किसी योजना में लाभान्वित नही होनी चाहिये, परिवार का एक ही सदस्य योजना में पात्र होगा (परिवार का आशय पति एवं पत्नी से है), योजना हेतु जाति एक मात्र आधार नही होगा, आवेदक को प्रधान तथा नगर पंचायत/नगर पालिका के बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, हस्त शिल्प पहचान पत्र धारक को प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नही होगी।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×