Deoria news खुखुंदू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 195 पेटी अवैध शराब हुई बरामद

एसओजी देवरिया व थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा ट्रक व चार पहिया वाहन से कुल 195 पेटी अवैध शराब किया गया बरामद, 05 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सहित कुल बरामदगी की कीमत 34 लाख रूपये।

   दिनांक 26.08.2022 को प्रभारी एसओजी देवरिया व थानाध्यक्ष खुखुन्दू मय पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर मुसैला चौराहे के पास से एक सेन्ट्रो वाहन से 02 अभियुक्तों क्रमशः 01.अजीत कुमार यादव पुत्र बलबीर सिंह सा0 नकटपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद फरुखाबाद, 02.विपिन कुमार सिंह पुत्र कमलेश सिंह सा0 बडाडी एकावन टोला थाना तरवाडा जनपद सिवान (बिहार) एवं 01 डीसीएम ट्रक से 03 व्यक्तियों क्रमशः 03.विरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 विक्रमा मिश्रा सा0 रीट थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार) 04.कप्तान सैनी पुत्र कमल सिंह सैनी सा0 न्यू पालम विहार थाना बजगेडा जिला गुरुग्राम (हरियाणा) 05.पंकज पुत्र हरेन्द्र शर्मा सा0 जोहरीपुर एक्सटेन्शन दिल्ली थाना गोकुलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार करते हुए सेन्ट्रो वाहन से कुल 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व डीसीएम ट्रक वाहन से कुल 179 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए वाहन व अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदशुदा हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 15 लाख रूपये एवं बरामद सेन्ट्रो व डीसीएम ट्रक की कीमत लगभग 19 लाख रूपये है। 
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा 01 चार पहिया वाहन सेन्ट्रो व 01 ट्रक डीसीएम वाहन से कुल 195 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल बरामदगी कीमत 34 लाख रूपये) बरामद करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.अजीत कुमार यादव पुत्र बलबीर सिंह सा0 नकटपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद फरुखाबाद,
02.विपिन कुमार सिंह पुत्र कमलेश सिंह सा0 बडाडी एकावन टोला थाना तरवाडा जनपद सिवान (बिहार)
03.विरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 विक्रमा मिश्रा सा0 रीट थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार)
04.कप्तान सैनी पुत्र कमल सिंह सैनी सा0 न्यू पालम विहार थाना बजगेडा जिला गुरुग्राम (हरियाणा)
05.पंकज पुत्र हरेन्द्र शर्मा सा0 जोहरीपुर एक्सटेन्शन दिल्ली थाना गोकुलपुरी दिल्ली

बरामदगी का विवरणः-
01.एक सेन्ट्रो चार पहिया वाहन व एक ट्रक डीसीएम,
02.हरियाणा निर्मित कुल 195 पेटी अंग्रेजी शराब,

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×