Deoria News: विद्यालय में नामांकन में वृद्धि एवं प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज गोद लिये गये प्राथमिक विद्यालय, रूच्चापार, वि०ख० बैतालपुर में स्कूल चलो अभियान, नामांकन में वृद्धि एवं प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत कुल 31 छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में छात्र / छात्राओं का नामांकन में वृद्धि करने एवं प्रतिदिन स्कूल आने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही छात्र / छात्राओं का मनोबल एवं उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को जेमेट्रीबाक्स, टॉफी आदि सामग्री वितरित किया गया।

ग्रीष्मकाल के अवकाश के दौरान भी विद्यालय में कार्यरत 03 रसोइयों एवं 01 अनुचर द्वारा प्रतिदिन विद्यालय में आकर साफ-सफाई, फूल-पौधों में पानी देना आदि अच्छे कार्यों के लिए एक-एक साड़ी एवं अनुचर को पैंट-शर्ट का कपड़ा वितरित किया गया। उपस्थित छात्रों को प्रोत्साहित किया गया कि नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर अध्ययन करें तथा साथ ही अपने अपने आस-पास के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें भी स्कूल लाने के लिए प्रोत्साहित करें।


इस अवसर उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments