Deoria News: बढ़ते ठंड को देखते हुए देवरिया में 30 जनवरी तक विद्यालय हुए बंद

पूर्वांचल में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिस वजह से विद्यालय जाने वाले बच्चों को काफी समस्या हो रही है वही सुबह घने कोहरा और ठंड में विद्यालय जाना पड़ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि अगले दो से तीन दिनों तक घरों से बाहर न निकलें क्योंकि ठंड काफी बढ़ने वाली है तेज बर्फीली हवा से आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है तेज हवा और घना कोहरा की वजह से ठंड काफी लग रही है जिस वजह से चौक चौराहा बाजार खाली नजर आ रहा है वही कई जगहों पर ठंड की वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने की शिकायत मिलने लगी जिसके बाद शिक्षा विभाग ने 8 से नीचे की क्लास को 30 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है।

देवरिया जनपद बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा पत्र जारी करते हुए यह बताया गया है कि ठंड को देखते हुए मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालय के प्रबंधक को यह सूचित किया जाता है कि 30 जनवरी तक विद्यालय बंद रहेंगे, वही आपको बता दे की देवरिया जनपद में शिमला जैसी ठंड पड़ रही है जिस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही घने कोहरे के बीच छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाते दिखाई दे रहे थे लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद अब 30 जनवरी तक सभी आठवीं तक के विद्यालय को बंद रखा जाएगा क्योंकि ठंड काफी बढ़ गई है।

देवरिया कुशीनगर महाराजगंज गोरखपुर गोंडा बस्ती इन सभी जनपदों में इसी तरह का ठंड पड़ रहा है शाम होते ही घना कोहरा छा जा रहा है जिस वजह से दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है वही रात में लोग यात्रा करने से बच रहे हैं दिन में भी गाड़ियों का हेड लाइट चला कर लोग चल रहे हैं की दुर्घटना ना हो वहीं ठंड लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है शाम के समय देवरिया जनपद में टेंपरेचर 9 से 10 के बीच में दर्ज किया जा रहा है दिन में 14 से 15 के बीच टेंपरेचर रह रहा है जिस वजह से काफी ठंड लग रही है ।

छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्या हो रही थी वहीं ठंड में बच्चे की तबीयत भी खराब हो जा रही थी क्योंकि पूर्वांचल में ठंड का प्रकोप काफी बड़ा हुआ है आने वाले समय में उम्मीद लगाए जा रहा है की बारिश भी हो सकती है जिसके बाद लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

AD4A