Deoria news देवरिया के एक गांव में रेप पीड़िता के फोटो के साथ बाटा पर्चा पीड़ित लगा रही है थाने के चक्कर

देवरिया जनपद की एक लड़की के साथ हैरान कर देने वाली घटना हुई है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है लड़की ने लगाई आरोप मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाबालिक लड़की से उसके बॉयफ्रेंड ने दुष्कर्म किया और उसका न्यूड फोटो इंटरनेट पर वायरल किया आरोपी यहीं तक नहीं रुका लड़की का फोटो और पर्चा पूरे गांव में फेंका गया जिसके बाद गांव में हलचल मच गई पर्चे में लड़की के कैरेक्टर को लेकर छपवा या गया है और आरोपी लड़की को दे रहा है जान से मारने की धमकी आरोपी पर कार्रवाई के लिए 6 दिन से इधर से उधर भटक रही है पीड़ित नहीं हो रही है कोई कार्रवाई देवरिया से गोरखपुर का चक्कर लगा रही है पीड़िता


आरोपी ने इस तरह से लड़की के साथ किया घटना

लड़की ने बताया देवरिया जिले के एक गांव के रहने वाली हूं मेरे पिता किसान है और माता हाउसवाइफ है लड़की 8 बहन हैं जिसमें मुझसे पांच बहन बड़ी हैं और दो बहन छोटी पीड़ित लड़की मैं इसी साल हाई स्कूल की परीक्षा पास की अपने रिश्तेदार के यहां कुशीनगर गई थी वहीं के एक लड़के को कहीं से मेरा नंबर मिल गया बार बार फोन करके परेशान करने लगा मैं उस लड़के से बात करने से मना करती रही लेकिन नहीं माना कुछ दिन बाद मैंने उस लड़के से बात करना शुरू कर दिया लड़के ने गोरखपुर जिले के तरकुलही मंदिर पर मिलने के लिए बुलाया फिर मुझे अनमोल होटल में ले गया वह मुझे होटल के कमरे में ले गया मैं कभी होटल नहीं गई थी इसलिए मुझे ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया और आरोपी ने होटल में मेरे साथ दुष्कर्म किया उसी दौरान आरोपी ने मेरी न्यूड फोटो खींच लिया था वहां से आरोपी मुझे होटल के कमरे में छोड़कर भाग गया लड़की ने बताया कुछ दिन समाज के डर से घटना के बारे में किसी को नहीं बताई मुझे लगा कि इस घटना से परिवार के लोगों की बेइज्जती होगी फिर आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर 16 जुलाई 2022 को मिलने के लिए आखिरी बार अनमोल होटल पहुंची और आरोपी ने फोटो डिलीट करने की बात कही थी इसी बात पर मैं होटल में गई थी फिर मुझे होटल के अंदर कमरे में जाने को कहा जिसके साथ दो लड़के और थे मैं जाने से मना कर दी फिर मुझ पर बहुत गुस्सा करते हुए बोला तुम्हारा फोटो वायरल कर दे और चला गया 19 जुलाई को मेरे बॉयफ्रेंड ने सुबह 4:00 बजे मेरी न्यूड फोटो प्रिंट आउट करवा कर पूरे गांव में फेक गया पूरे गांव में इसकी चर्चा हो गई शर्म की वजह से मेरे घर के सदस्य बाहर निकलना बंद कर दिए मैं अपने पापा के साथ देवरिया के गौरी बाजार थाना अध्यक्ष के पास गई उन्होंने मुझे लौटा दिया उन्होंने कहा घटना चौरी चौरा की घटना है कहां कर चौरी चौरा भेज दिए चौरी चौरा पुलिस ने भी देवरिया घर है कह कर लौट दिया गौरी बाजार में केस दर्ज करने की बात कही नहीं हुई सुनवाई तो पीड़िता एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर से मुलाकात करने गोरखपुर पहुंचे जिन से मुलाकात नहीं हो पाई एसपी क्राइम इंदु प्रभा से मुलाकात हुई लेकिन उन्होंने मुझे एसपी देवरिया से मिलने के लिए भेज दिया पीड़िता ने बताया। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पीड़िता मिलने आई थी लेकिन उसकी मुलाकात एसपी क्राइम से हुई है मैंने पीड़िता का प्रार्थना पत्र मंगवाया है उस पर चौरी चौरा पुलिस केस दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाएगी
खबर दैनिक भास्कर के अनुसार

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×