Deoria News: देवरिया में कलयुगी मामा ने भांजी को लेकर हुआ फरार गांव में शादी की भी चर्चा

देवरिया जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जो रिश्ते को शर्मसार कर रहा है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामा को भांजी से हुआ प्यार और लेकर हुआ फरार गांव में शादी की भी चर्चा।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र एक गांव का मामला जो मामा और भांजी का रिश्ता को तार तार करता है कहा जाता है मामा और भांजी का रिश्ता मां से भी बढ़कर होता है लेकिन कलयुगी मामा और भांजी ने इसको शर्मसार कर दिया, तरकुलवा थाना क्षेत्र की एक गांव की लड़की के मामा का घर बगल के एक गांव के है मामा का चचेरा भाई अक्सर गांव में भांजी के घर आता था।

लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि दोनों रिश्ते को संसार करेंगे अमर उजाला के मुताबिक गांव में बगल के घर में शादी होने की वजह से लड़की के घर वाले शादी में सम्मिलित होने चले गए थे इसी मौका का फायदा उठाते हुए मामा के चचेरे भाई ने भांजी को लेकर फरार हो गया जब रात में परिजन घर लौटे तो लड़की गायब मिली काफी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चला जब इस बात की पता चली की मामा के चचेरे भाई ने उसे भगा ले गया है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

गांव में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि रात में ही दोनों पड़ोस के मंदिर में शादी रचा लिए हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है, इस घटना के बाद लोगों को खास रिश्ते पर भी भरोसा नहीं रहा वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मामा के चचेरा भाई अक्सर आया करता था और उसका भांजी से ही आंख चार हो गया, वह दोनों में प्यार हो गया दोनों चोरी छुपे मिलते रहे।

दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई और एक साथ रहने के लिए घर से फरार हो गए और चर्चा यह है कि गांव की मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है वही इस के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया है वहीं मामा और भांजी होने की वजह से काफी हैरान है लोग।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×