देवरिया स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों – स्पीक मेके और प्रोत्साहन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद देवरिया सदर की अध्यक्ष अल्का सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में शालिनी श्रीवास्तव (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) अरुण बरनवाल (अध्यक्ष, रामलीला समिति), कपिल सोनी (अध्यक्ष, रोटरी क्लब), डॉ. ओंकार मिश्रा, डॉ. प्रकृति शुक्ला, डॉ. नवेंदु राय, डॉ. अनुराग, डॉ. अक्षय त्रिपाठी, डॉ. गुलाम रसूल, डॉ. इरशाद तथा सम्मानित अतिथि डॉ. राकेश कुमार (सहायक प्रोफेसर, बीएचयू) मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी बेदी पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि, निदेशक अवनीश मिश्रा, उपनिदेशिका नीतू मिश्रा और प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। कक्षा 6 और 7 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावनात्मक शुरुआत दी।
पहले सत्र में स्पीक मेके (SPIC MACAY) संस्था द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत बांसुरी वादन की प्रस्तुति हुई। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के सहायक प्रोफेसर और प्रसिद्ध बांसुरी वादक डॉ. राकेश कुमार ने विभिन्न रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर गौरव चक्रवर्ती ने संगति की। विद्यार्थियों ने उनसे बांसुरी वादन की बारीकियों को समझा और कई जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
दूसरे सत्र में “प्रोत्साहन” कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक ऑल राउंडर श्रेणी में – वैभव पांडेय, भविष्का पांडेय, पलक मिश्रा, अंशिका पांडेय
क्लास ऑल राउंडर श्रेणी में – नव्या मिश्रा, आद्विक विक्रम सिंह, सर्विका मिश्रा, ओजस्वी सिंह, हर्षाली गुप्ता, हुमैद अहमद, प्रत्यूषा गुप्ता, सार्थक सिंह
सुपर ल्यूमिनरी श्रेणी में – हुमैद अहमद (98.24%) व सार्थक सिंह (98.34%)
ल्यूमिनरी श्रेणी में – दिव्यांश दूबे, सौम्या कुशवाहा, वैष्णवी राव, अर्श पराशर
ग्रैंड मास्टर श्रेणी में – माही राव (98.88%), शांभवी राय, श्रेया गुप्ता, दिव्यांश दूबे, दिव्या मिश्रा, धृति चतुर्वेदी, राघवेंद्र सिंह
100% उपस्थिति वाले छात्रों में – अभि यादव, दक्षिता गौतम, आरव चौहान, अनन्या चौहान, अविरल चतुर्वेदी, दिव्यांश कुमार यादव, प्रत्यूष सिंह, अलंकृत गौतम, धृति चतुर्वेदी, अंशिका यादव, यश्वी सिंह, जीविका पांडेय, गौरी चौहान, हंसिका यादव, अनन्या आर्या, सुमित चौहान, प्रियांशी दूबे को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय की ओर से स्पीक मेके ग्रुप को स्मृति चिन्ह प्रदान कर निदेशक अवनीश मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्पीक मेके जैसी संस्थाएं बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने पुरस्कृत छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
मुख्य अतिथि अल्का सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सनबीम स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक हैं। ‘प्रोत्साहन’ जैसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार करते हैं।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका त्रिपाठी, छात्रा अंशिका पांडेय, अवनी सिंह, अभिज्या, आदिति त्रिपाठी, माही राव, प्रत्यूषा, तथा छात्र सर्वेश द्विवेदी, अभिनंदन और अर्णव सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल रहा।