10 to 50 lakhs will be available for goat and sheep farming apply soon
देवरिया वासियों के लिए एक खबर निकल कर आ रही है आपको बता दें कि बकरी भेड़ पालन करने वाले लाभार्थियों को लागत का 50 परसेंट अनुदान दिया जाएगा योजना के तहत 100 से लेकर 550 बकरी भेड़ का पालन किया जा सकता है 100 बकरी पालन पर 10 लाख तथा 500 बकरी भेड़ पालन पर 50 लाख तक अनुदान मिलेगा इसके अलावा अंडा फार्म खोलने पर भी पशुपालन विभाग द्वारा सब्सिडी दी जाएगी आपको बता दें कि इस योजना का लाने का यही उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के जितने लोग हैं उनके आर्थिक दशा को सुधारने की कोशिश की जा रही है पशुपालन विभाग ने बकरी पालन योजना शुरू किया है इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए आप को बता दे इसमें बड़े पैमाने पर बकरी भेड़ पालन किया जा सकता है इस योजना के तहत 100 से लेकर 500 बकरी पालन किया जा सकताहै कैसी हो और कितने भेड़ बकरियों पालने पर इसका हमें लाभ मिलेगा तो आइए जानते हैं पूरे खबर को विस्तार से
कैसे और कीतना सबसेड़ी मिलेगा How and how much will you get
100 बकरी पालन करने पर 20लाख की लागत लगेगा पशुपालन विभाग द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा जो कि 10 लाख रुपए होगा वहीं अगर आप 500 बकरी भेड़ पालन को खोल रहे हैं तो उनकी जो लागत खर्चा जोड़ा गया है उसको एक करोड़ रुपए निर्धारित की गई है इस पर भी पशुपालन विभाग द्वारा आपको 50 परसेंट का लाभ दिया जाएगा जिसमें आपको 50 लाख रुपए की अनुदान दी जाएगी
क्या है नियम what is the rule
तो आपको बता दें कि बकरी भेड़ पालन को प्रत्येक 10 बकरी पर एक बकरे के होना अनिवार्य है और इसी के अनुसार आपको यूनिट खोलना है वही पशुपालन विभाग द्वारा अंडा फार्म खोलने को भी अनुदान दिया जाएगा जिले में पहले से काफी संख्या में अंडा फॉर्म चल रहे हैं इस पर भी लागत का 50% अनुदान दिया जाएगा बकरी फार्म खोलने पशुपालन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है आवेदन कर्ताओं को पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा सत्यापन करने के बाद उन्हें स्वीकृत किया जाएगा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके वैश्य ने कहा कि बकरी भेड़ पालन करने वालो को तथा अंडा फार्म खोलने वाले इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें लागत 50 प्रतिशत व की अनुदान दी जाएगी तो इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है जो भी व्यक्ति इच्छुक हैं तो वह ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं और अधिकारियों द्वारा सत्यापन करने के बाद उन्हें इसकी सूचना दी जाएगी उन्हें और फिर वह इसका लाभ उठा सकेंगे