deoria news भटनी से लेकर ललन चौराहा के बीच ,अधूरा रोड से, हो रही है लोगों को समस्या .जिम्मेदार मौन b news

भटनी से अनिल की रिपोर्ट

महीनों दिन से ऊपर हो गया रोड को कार्य लगाए हुए लेकिन अभी तक रोड का कार्य पूरा नहीं हो सका, जिसके वजह से आम जनता की तकलीफ और मुश्किल बढ़ती जा रही हैं।
आपको बताता चलूं, की यह रोड भटनी से लेकर बलुआ अफगान तक जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है।
इस रोड में से घाटी भींगरी बाजार के लिए रोड कटा है, जिगनी से बनकटा के लिए रोड कटा है इस रोड में से बहुत से गांव का संपर्क जुड़ा हुआ है।
जिसके वजह से लोगों का यह मुख्य मार्ग है लेकिन कार्य के अधूरा होने के कारण बरसात का सीजन चल रहा है इसमें लोगों को काफी समस्या हो रही है।
कभी-कभी गाड़ी का फिसल जाना है ,लोगों के ऊपर कीचड़ पानी पड़ जाना ,आदि जैसी समस्याएं लोगों को सवाल करने के लिए विवश कर देती है ।
लोग बताते हैं कि जब बनवाना ही नहीं था उजाड़ क्यों?
इससे तो अच्छा पहले ही था कम से कम बराबर तो था और उजाड़ दिया तो बना ही देते ।
कोई ना कोई इसमें जो जिम्मेदार लोग हैं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा पाते हैं ।
जिसके वजह से आम जनता की समस्याएं हैं जटिल बन जाती हैं ।
जिसकी वजह से लोगों को समस्याएं होती हैं इस पर तो जनप्रतिनिधि को भी अपने संज्ञान में लेकर इस रोड का कायाकल्प अविलंब करा देना चाहिए।
जिससे आम जनता की जो तकलीफ हैं ।
वह लोगों के सामने जन्म ना ले, बरसात के समय में इस रोड पर चलने में काफी समस्या होती है लेकिन इस रोड का कायाकल्प कब होगा,
कब जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाते हैं! यह तो देखने का विषय होता है ।
उन्हें कब जनता की समस्या दिखाई देती है !यह तो आने वाला समय ही बताएगा

AD4A