spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: देवरिया में दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल किया गया वितरित

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं विकास खण्ड गौरीबाजार के सहयोग से रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद की अध्यक्षता में 40 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरण किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिसके क्रम में आज ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है। इससे दिव्यांगजनों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने ट्राइसाइकिल को रोजगार का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया। योगी सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्णकांत राय ने किया।


इस दौरान विश्वविजय निषाद, क्षेत्र पंचायत गौरीबाजार प्रमुख प्रतिनिधि, वैभव सिंह-मण्डल अध्यक्ष- रामलक्षन, अनिल कुमार परियोजना निदेशक/खण्ड विकास अधिकारी, हरेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी (पं०), जहेन्द्र यादव सहायक विकास अधिकारी (स0क०), उदयमल गोड ग्राम विकास अधिकारी रामभगत निषाद ग्राम प्रधान बेलकुण्डा, मनोज पटेल प्रधान प्रतिनिधि, जंगल कितासेम, कर्मवीर सिंह, श्याम सिंह सोलंकी, राजू यादव, विशाल निषाद-प्रधान प्रतिनिधि-जोगम आदि जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Popular Articles