spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: देवरिया में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई हुए गिरफ्तार इस केंद्र पर दे रहे थे परीक्षा

आज से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है देवरिया जनपद में 553 विद्यालय पर परीक्षा शुरू हो गई है हाई स्कूल का परीक्षा सुबह 8:15 से शुरू हुआ हिंदी वाणिज्य विषय का पेपर देने के लिए छात्र पहुंचे।

प्रतीकात्मक फोटो

एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती का मामला चल ही रहा है उसके बाद देवरिया जनपद में यूपी बोर्ड के परीक्षा में चार मुन्ना भाई भी गिरफ्तार हो गए हैं दूसरे के नाम पर परीक्षा देने पहुंच गए थे जिसके बाद मजिस्ट्रेट को शक होने पर जांच करने पर यह पकड़े गए हैं।

देवरिया जनपद के मझौली राज स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चार युवकों को आंतरिक उड़का दल ने दबोच लिया पकड़े गए मुन्ना भाई यह लखीमपुर खीरी, पीलीभीत शाहजहांपुर, जनपद के हैं जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने देवरिया पहुंचे थे सभी केंद्रों पर छात्र परीक्षा दे रहे थे इसी बीच आंतरिक उड़कादल सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज्य स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्रों की चेकिंग कर रही थी परीक्षार्थी का आधार कार्ड से फोटो मिलान किया जा रहा था इसी बीच जांच कर रही सदस्यों को दूसरे जनपद के होने की वजह से टीम को कुछ शक हुआ जिसके बाद उनकी आधार कार्ड और परिचय पत्र का गहनता से जांच किया इसके बाद यह पकड़ में आ गया की चार युवक दूसरी के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर परीक्षा दे रहे हैं।

इसके बाद दल ने परीक्षा दे रहे चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पता चला कि यह चारों दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए लखीमपुर खीरी के रहने वाला बबलू उर्फ दर्शन सिंह लाया है, हिरासत में लिए गए चारो के निशानदेही पर मझौली राज किला चौक से सरगना बबलू दर्शन सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया, हिरासत में लिए गए चारों मुन्ना भाई को सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने अपने साथ लेकर कोतवाली चली गई।

पकडे गए चार युवक B NEWS photo

जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक के द्वारा बताया गया कि धर्मेंद्र कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद लखीमपुर खीरी के स्थान पर रोशन लाल पुत्र विदेशी निवासी मुरार लखीमपुर खीरी परीक्षा दे रहा था, सुरेंद्र पाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी पीलीभीत के स्थान पर अजय पुत्र रमाशंकर निवासी पीलीभीत, के जगह पर अजय, निवासी पीलीभीत, मनवीर सिंह निवासी कबीरगंज पीलीभीत, अवनीस त्रिपाठी, पकड़े गए सभी मुन्ना भाई से पुलिस पूछताछ कर रही है आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Popular Articles