मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, देवरिया ने गत माह आयोजित किसान दिवस की बैठक में 03 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिसका अनुपालन कराकर बैठक में अनुपालन आख्या से उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया।

किसान दिवस की बैठक में बड़े शाही, जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन द्वारा पीएम-किसान की समस्या उठायी गयी कि अभी कुल कितने किसान ऐसे हैं जो पीएम-किसान योजना के लाभ से वंचित हैं जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा किसान भाईयों को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत अभी भी लगभग 53000 कृषक हैं जिनका ई०के०वाई०सी०, खाता आधार से लिंक न होने एवं लैण्ड सीडिंग न होने के कारण रूका हुआ है। इसके अतिरिक्त कृषकों द्वारा जनपद में यूरिया की उपलब्धता के बारे में जानकारी चाही गयी जिस पर उप कृषि निदेशक, देवरिया द्वारा बताया गया कि जनपद में 34800 मी०टन यूरिया उपलब्ध है।
जिला उद्यान अधिकारी ने किसान दिवस की बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप स्प्रिंकलर पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान है। आर०के०वी०वाई योजना में बागवानी (आम, अमरूद, केला एवं पपीता) की खेती पर 50 प्रतिशत का अनुदान है। इसके अलावा साक-भाजी की खेती पर 40 प्रतिशत का अनुदान देय है। इसी तरह से अनु०जन जाति के लिए साक-भाजी की खेती पर 75 प्रतिशत अनुदान देने की योजना है।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने किसान दिवस की बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसान पशुओं में खुरपका एवं मुंहपका रोग का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करायें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में सभी कृषकों को आश्वासन दिलाया कि बैठक में जिस-जिस बिन्दुओं पर समस्यायें उठायी गयी है उसका अगली बैठक से पूर्व अनुपालन करा लिया जायेगा। बैठक में किसानों द्वारा उर्वरक विकेताओं द्वारा उर्वरकों पर अधिक दाम लेकर बेचने की शिकायत की गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उर्वरक विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें। साथ ही किसानो द्वारा समस्या उठाया गया कि बोरिंग में खराब पाईप दिया जाता है अगर पाइप क्रय करने हेतु संबंधित को पैसा दे दिया जाय तो अच्छी क्वालिटी की पाईप क्रय किया जाय जो ज्यादा दिन तक चले। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि किसानों के साथ कमेटी बनाकर पाईप की जांच करायी जाय और अच्छी क्वॉलिटी की पाईप उपलब्ध कराया जाय। अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।
बैठक में राजेश कुमार सिंह उप कृषि निदेशक, सीताराम यादव, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, नन्दकिशोर, जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता, नहर, सहायक अभियंता, नलकूप, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, सदर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, देवरिया, अपर जिला कृषि अधिकारी, देवरिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी गण एवं राघवेन्द्र प्रताप शाही, बड़े शाही, जिला अध्यक्ष, सत्याग्रहण सरोज, उग्रसेन राजभर, पार्षद, बरियारपुर, सदानन्द यादव, दिवाकर चन्द यादव, बरियारपुर व अन्य कृषक गण किसान दिवस में उपस्थित थे।